‘कम कपड़े पहनने वाली लड़की…’ चर्चाओं में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान, जानिए मंच से क्या कहा
कैलाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो)
Kailash Vijayvargiya Statement: मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय का एक बयान सुर्खियों में है. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर इंदौर के नेहरू पार्क में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने मंच से कहा कि महिलाएं देवी का रूप होती हैं. उन्हें छोटे कपड़े पहनने वाली लड़कियां बिल्कुल पसंद नहीं हैं.
‘भारत में हम एक लड़की को तब सुंदर मानते हैं…’
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- ‘पश्चिम देशों में कम कपड़े पहनने वाली महिला को सुंदर माना जाता है. मैं इससे सहमत नहीं हूं. भारत में हम एक लड़की को तब सुंदर मानते हैं, जब वह अच्छे कपड़े पहनती है, गहने पहनती है और खुद को सुंदर ढंग से संवारती हैं.’
‘कम कपड़े पहनने वाली लड़की…’
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा- ‘पश्चिमी देशों में कहावत है कि कम कपड़े या छोटे कपड़े पहनने वाली महिलाएं सुंदर होती हैं, जैसे कम बोलने वाले नेताओं को अच्छा माना जाता है. ऐसा मैं नहीं मानता. मेरा मानना है कि महिला देवी का रूप है. उसे अच्छे कपड़े पहनने चाहिए. मुझे छोटे कपड़े पहनने वाली महिलाएं आकर्षक नहीं लगती हैं.’
"लड़कियां सेल्फी लेने आती हैं तो मैं कह देता हूं, बेटा, अच्छे कपड़े पहनकर आओ तब फोटो लेंगे"- महिलाओं के ड्रेस पर बोले MP के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय#KailashVijayvargiya #MadhyaPradesh #BJP pic.twitter.com/TuNcZQkkeI
— Vistaar News (@VistaarNews) June 5, 2025
‘अगली बार अच्छे कपड़े पहनकर आना’
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आगे यह भी कहा कि कभी-कभी जब लड़कियां उनके साथ सेल्फी लेने आती हैं, तो वह उनसे कहते हैं- ‘बेटी, अगली बार अच्छे कपड़े पहनकर आना, फिर हम फोटो खींचेंगे.’
बता दें कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहले भी महिलाओं पर टिप्पणी को लेकर चर्चाओं में रह चुके हैं. साल 2022 में इंदौर में हनुमान जन्मोत्सव पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कपड़ों को लेकर महिलाओं को शूपर्णखा तक कहा दिया था. उन्होंने कहा था- ‘मैं हनुमान जन्मोत्सव पर झूठ नहीं बोलूंगा. हम महिलाओं को देवी मानते हैं, लेकिन आजकल महिलाएं ऐसे गंदे कपड़े पहनती हैं, जो देवी की तरह नहीं दिखतीं. वे शूपर्णखा जैसी दिखती हैं. भगवान ने उन्हें सुंदर शरीर दिया है. कम से कम वो अच्छे कपड़े तो पहनें और बच्चों को संस्कार सिखाएं.’