‘तुम पूरे समय नौटंकी करने वाले लोग हो…’, अफसर पर भड़के कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल, जानें क्या है पूरा मामला

Shivpuri News: शिवपुरी जिले के पोहरी में बिना अनुमति के वृक्षारोपण करने पर कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल जनपद सीईओ पर भड़के. अनुशासनहीनता के लिए निलंबित किया गया.
Cabinet Minister Prahlad Patel expressed displeasure over planting trees without permission

कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बिना अनुमति वृक्षारोपण करने पर जताई नाराजगी

Shivpuri News: पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (Panchayat and Rural Development Department) ने शिवपुरी (Shivpuri) जिले के जनपद पंचायत पोहरी के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी गिर्राज शर्मा को बिना अनुमति वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने और विभागीय दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई गुरुवार यानी 10 अप्रैल को कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल (Prahlad Patel) की उपस्थिति में देवपुरा ग्राम पंचायत में हुए कार्यक्रम के दौरान मंत्री की नाराजगी के बाद की गई है.

जनपद पंचायत CEO पर भड़के मंत्री

शिवपुरी जिले के पोहरी जनपद में जल गंगा संवर्धन अभियान का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल भी शामिल हुए. बताया जा रहा है कि जनपद पोहरी के सीईओ गिर्राज शर्मा द्वारा “जल गंगा संवर्धन अभियान” के अलावा बिना विभागीय अनुमति के वृक्षारोपण कार्यक्रम कराया गया था. वहीं विभागीय गाइडलाइन के अनुसार वृक्षारोपण की निर्धारित तिथि 20 जून के बाद की है. बिना अनुमति कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को गुमराह किया गया और मीडिया में भ्रामक संदेश प्रसारित कराए गए.

ये भी पढ़ें: Jhabua: अनियंत्रित होकर वाहन खाई में गिरा, हादसे में 4 की मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल

“तुम पूरे समय नौटंकी करने वाले लोग हो”

कार्यक्रम के दौरान अधिकारी पर भड़कते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा, ‘तुम पूरे समय नौटंकी करने वाले लोग हो!’ इसके बाद उन्होंने गुस्से में कार्यक्रम बीच में ही छोड़ दिया. मंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सिविल सेवा के नियमों के तहत निलंबित

इस मामले को अनुशासनहीनता को गंभीर मानते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने गिर्राज शर्मा को मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के तहत निलंबित कर दिया है. निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय भोपाल स्थित विकास आयुक्त कार्यालय नियत किया गया है. उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा.

ज़रूर पढ़ें