‘जबरदस्ती की बात क्यों करते हो?’, भाई की गांजा तस्करी में गिरफ्तारी के सवाल पर भड़क गईं मंत्री प्रतिमा बागरी
मंत्री प्रतिमा बागरी
MP News: मध्य प्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई अनिल बागरी को पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. उसके साथ एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस के अनुसार, दोनों के पास से करीब 46 किलो गांजा और तस्करी में उपयोग की जाने वाली कार बरामद की गई है.
गिरफ्तारी के बाद जब मीडिया ने मंत्री प्रतिमा बागरी से इस मामले पर जवाब मांगा तो वह असहज नज़र आईं. खजुराहो के महाराजा कन्वेंशन सेंटर से बाहर निकलते समय पत्रकारों के सवालों पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा “जबरदस्ती की बात क्यों करते हो?” और आगे कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.
कैबिनेट बैठक के पहले मंत्री ने दी सफाई
खजुराहो में कैबिनेट बैठक में शामिल हाेने पहुंची राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि सरकार अपना काम कर रही है, कानून अपना काम कर रही है. इस मामले में जो भी दोषी है और गलत काम करेगा उसको सजा जरूर मिलेगी. हमारी सरकार की यही खसियत है. मंत्री ने आगे कहा कि मीडिया खुद से रिश्ता बना देती है. मेरा अनुरोध है कि पहले रिश्ते की पुष्टि कर लें और तथ्य देख लें फिर किसी के साथ रिश्ता बताए.
कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
इधर, कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार में मंत्री-रिश्तेदार खुलेआम अपराध में पकड़े जा रहे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि यह घटनाएं बताती हैं कि प्रदेश अपराधों की खाई में धकेला जा रहा है और मुख्यमंत्री को गृह मंत्री से जवाब मांगना चाहिए कि हालात आखिर कब सुधरेंगे.
तस्करी के आरोप में गिरफ्तार भाई का प्रश्न पूछने पर मीडिया पर झल्लाती "मंत्री साहिबा" का गुस्सा देखिए!
— MP Congress (@INCMP) December 8, 2025
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रियों के रिश्तेदार अब खुलेआम तस्करी में पकड़ा रहे हैं! राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के सगे भाई अनिल बागरी को पुलिस ने गांजा तस्करी में गिरफ्तार किया। इससे… pic.twitter.com/jjJhsjuwvJ
गांजा तस्करी के आरोप में जीजा भी जेल में बंद
इस घटना को बागरी परिवार के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है. इससे पहले मंत्री प्रतिभा बागरी के जीजा शैलेंद्र सिंह को भी गांजा तस्करी के आरोप में यूपी के बांदा जिले में पकड़ा गया था और वह फिलहाल जेल में बंद हैं. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मंत्री के जीजा शैलेंद्र को लगभग साढ़े 10 किलो गांजा के साथ पकड़ा था. पुलिस इस नए मामले में भी उसकी भूमिका की जांच कर रही है और पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर कार्रवाई का दायरा बढ़ाया गया है.