MP News: ‘परिवहन विभाग डिजिटल प्लेटफार्म से नागरिकों को दे बेहतर सेवाएं’, मंत्री उदय प्रताप सिंह ने फेसलेस सेवाओं के विस्तारीकरण का लोकार्पण किया
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मंत्री उदय प्रताप सिंह.
MP News: मध्य प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार नागरिकों को गुड गवर्नेंस में बगैर तकलीफ के सेवाएं देना चाहती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग में ऑनलाइन एवं फेसलेस सेवाओं का विस्तार किया गया है. अब नागरिकों को कार्यालय आए बिना 51 प्रकार की सेवाएं दी जायेंगी. इस व्यवस्था से विभाग की कार्य-प्रणाली में पारदर्शिता, जवाबदेही और व्यावसायिक दक्षता बढ़ेगी.
परिवहन मंत्री मंगलवार को भोपाल के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय कोकता में फेसलेस सेवाओं के विस्तारीकरण के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने राहवीर योजना में बालाघाट के अंकित असाटी को पुरस्कृत किया. असाटी ने बालाघाट में हुई सड़क दुर्घटना में तत्परता दिखाते हुए घायल राहगीर को समय पर अस्पताल पहुंचाने का श्रेष्ठ कार्य किया था. पुरस्कार स्वरूप 25 हजार रुपये की राशि उनके खाते में पहुंचाई गई. परिवहन मंत्री ने सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दो पहिया चालकों को हेलमेट भी प्रदान किये.
‘पासपोर्ट कार्यालय के समान परिवहन कार्यालय की होगी कार्य-प्रणाली’
मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि परिवहन विभाग की कार्य-प्रणाली को पासपोर्ट कार्यालय के समान बनाया जा रहा है. नागरिकों के ड्रायविंग लायसेंस एवं अन्य सुविधाएं घर पहुंचाए जाने की सुविधा सुनिश्चित की जायेगी. परिवहन कार्यालयों में कम्प्यूटर ऑपरेटरों की संख्या बढ़ाई जा रही है. नागरिकों को अब कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि उन्हें आवश्यक दस्तावेजों की कमी की जानकारी भी ऑनलाइन दिये जाने की व्यवस्था होगी. किसी वजह से नागरिक को कार्यालय आना पड़ता है, तो इसकी नियमित समीक्षा डैशबोर्ड पर संबंधित परिवहन अधिकारी करेंगे.

‘विस्तारीकरण से विभाग की छवि में और सुधार आयेगा’
सचिव परिवहन मनीष सिंह ने बताया कि सेवाओं के विस्तारीकरण से विभाग की छवि में और सुधार आयेगा. परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन सेवाओं के सुधार के लिये एआई तकनीक (ऑर्टीफिशियल एन्टेलीजेंस) का भी उपयोग किया जायेगा. उन्होंने कहा कि नागरिक सेवाओं में और सुधार के लिये पब्लिक फोरम पर आए सुझावों पर अमल किया जाएगा. विभाग में सारथी एवं वाहन पोर्टल का उपयोग किया जा रहा है. कार्यक्रम को एनआईसी के कमलेश्वर जोशी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में परिवहन कार्यालयों में नागरिक सेवाओं के सुधार पर केन्द्रित फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया.