Minister Vijay Shah: फिर विवादों में मंत्री विजय शाह, कार्यक्रम में समर्थक ने पहनाए जूते, सीएम भी थे मौजूद
मंत्री विजय शाह ने कार्यकर्ता से अपने जूते पहनवाए.
Minister Vijay Shah: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह एक बार फिर विवादों में हैं. विजय शाह का एक वीडियो सामने आया है, खंडवा में आयोजित कार्यक्रम में विजय शाह के समर्थक ने उन्हें जूते पहनाए. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री की मौजूदगी में मर्यादा भूल गए मंत्री!
खंडवा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पूजा कर रहे थे. कार्यक्रम में थोड़ी ही दूर पर बैठे मंत्री विजय शाह बैठे थे. तभी मंत्री विजय शाह अपने समर्थक को इशारा करते हैं, इसके बाद समर्थक मंत्री को जूता पहनाता है. समर्थक मंत्री विजय शाह का पैर भी उठाता है. पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. मंत्री का समर्थक भाजपा का कार्यकर्ता है और उसका नाम भरत पटेल बताया जा रहा है. एक तरफ मां नर्मदा की पूजा चल रही थी, वहीं दूसरी तरफ मंत्री विजय शाह अपने समर्थक को भरत पटेल से जूते पहनवाते हैं.
कई बार विवादों में रह चुके हैं विजय शाह
यह पहली बार नहीं है कि जब मंत्री विजय शाह विवादों में आए हों. इसके पहले भी मंत्री विजय शाह विवादों में रह चुके हैं. मंत्री विजय शाह अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. इसके पहले उन्होंने भारतीय सेना की कर्नल सोफिया को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश विभाग के सचिव विक्रम मिसरी ने 7 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देश को ऑपरेशन सिंदूर जुड़ी जानकारी दी थी. लेकिन शाह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा था- ‘जिन्होंने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, हमने उनकी बहन को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी कर दी.’
MP हाई कोर्ट ने मंत्री साहब के इस बयान को ‘अपमानजनक और सांप्रदायिक’ माना. जिसके बाद सपा, कांग्रेस और बसपा जैसे विपक्षी दलों ने मंत्री विजय शाह और बीजेपी पर तीखी प्रतिक्रिया दी. वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद विजय शाह ने अपने बयान के लिए माफी मांगी थी.
ये भी पढे़ं: Bhopal: शराब के नशे में पुलिस कर्मी से गालीगलौज करना पड़ा भारी, AIIMS के 2 डॉक्टर्स पर FIR