मीडिया वाले मुझसे जलते हैं…’, मंत्री विजय शाह ने खंडवा में कॉलेज प्रबंधन पर कसा तंज, बोले- 6 साल बाद डाकिये के रूप में बुलाया
मंत्री विजय शाह (फाइल फोटो)
रिर्पोट – शेख शकील
MP News: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह और विवादित बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद करनाल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी मंत्री पर तल्ख टिप्पणी की है. लेकिन अब मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री विजय शाह का एक वीडियो और वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि मीडिया मुझसे जलता है. दरअसल जनजातीय कार्य विभाग मंत्री विजय शाह ने यह बयान खंडवा में एक मंच से दिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मंत्री शाह ने कहा- ”मीडिया वाले मुझसे जलते हैं.”
काॅलेज प्रबंधन पर कसा तंज
वायरल वीडियो में मंत्री विजय शाह मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पर भी तंज कसते हुए भी दिख रहे है मंत्री ने खुद को “डाकिया” बताते हुए कहा 6 साल बाद डाकिये को बुलाया है अब ये डाकिया आपकी मांग सरकार तक भिजवाएगा. खंडवा मेडिकल कॉलेज में फॉरेंसिक साइंस पर आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मंत्री विजय शाह ने मंच से मीडिया पर टिप्पणी कर दी.
मंत्री बोले- मीडिया वाले मुझसे जलते हैं
मंत्री ने मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए चल रही सरकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उनके विभाग ने इस साल 14 बच्चों की फीस चुकाई, और प्रत्येक छात्र को 37-37 लाख रुपए की सहायता दी गई है. मंत्री शाह ने कहा “मेरे पास उन बच्चों की लिस्ट है. मैं मन से कुछ नहीं कह सकता.” इसके बाद मंत्री ने अपने पीए को लिस्ट देते हुए मंच से ही कह दिया अजय भैया मीडिया वालों को दे दो, क्योंकि मीडिया वाले मुझसे जलते हैं.
अस्पताल निर्माण के लिए डीन ने उठाई आवाज
कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दादू ने अस्पताल निर्माण के लिए आवंटित 14 एकड़ जमीन का मुद्दा उठाया. डीन ने बताया कि जमीन तो आवंटित है लेकिन निर्माण के लिए बजट स्वीकृत नहीं हो पाया. इस पर मंत्री विजय शाह ने मंच से मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पर तंज कसते हुए कहा आपने 6 साल बाद जाकर इस डाकिये को बुलाया है अब ये डाकिया आपकी मांग सरकार तक लेकर जाएगा.
स्टूडेंट्स को मंत्री ने दिया बस सेवा का आश्वसन
कॉन्फ्रेंस में मेडिकल स्टूडेंट्स ने अस्पताल आने-जाने की समस्या बताई, जिस पर मंत्री ने मार्च तक एक बस उपलब्ध कराने की बात कही. वहीं डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एमआरआई सुविधा नहीं होने की जानकारी दी. इस पर मंत्री ने भरोसा दिलाया कि आउटसोर्स माध्यम से एमआरआई सुविधा दिलाने के लिए शासन स्तर पर बात रखेंगे.
ये भी पढ़ें- ‘नाम बता तेरा, तू गाड़ी की चाबी नहीं निकाल सकता’, BJP विधायक के भाई पर पुलिसकर्मी से धक्कामुक्की का आरोप