17 दिन बाद अपने ही विधानसभा क्षेत्र में दिखे ‘लापता’ मंत्री, गैंगरेप पीड़िता के घर पहुंचे विजय शाह
गैंगरेप पीड़िता के घर पहुंचे विजय शाह
MP News: मध्य प्रदेश के ‘लापता’ मंत्री विजय शाह 17 दिनों बाद सार्वजनिक रूप से पहली बार नजर आए हैं. प्रदेश की मोहन सरकार में आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह कुछ दिनों पहले कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान देकर बुरी तरह फंस गए थे. उनके बयान को लेकर बढ़े विवाद के बीच वह गायब हो गए थे. अब 17 दिनों बाद वह अपने ही विधानसभा क्षेत्र में नजर आए हैं. खंडवा में आदिवासी महिला से गैंगरेप की वारदात के बाद मंत्री शाह पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे.
गैंगरेप पीड़िता के घर पहुंचे विजय शाह
मंत्री विजय शाह प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और खंडवा जिले के हरसूद विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.उनके विधानसभा क्षेत्र के खालवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 24 मई को एक आदिवासी महिला से गैंग रेप कर हत्या कर दी गई थी . घटना के 9 दिन बाद मंत्री विजय शाह सोमवार को गैंगरेप और हत्या मामले में पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे. मंत्री विजय शाह के साथ उनकी पत्नी और पूर्व महापौर भावना शाह भी मौजूद रहीं.
पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद
इस दौरान मंत्री विजय शाह ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी दी. उन्होंने परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 60 हजार रुपए के चेक दिए और घर की छत के लिए टीनशेड की व्यवस्था की.
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के विधायक और नेता डेलिगेशन आदिवासी कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष भी पीड़ित परिवार के बीच पहुंचे थे और राहुल गांधी ने भी पीड़ित परिवार से मोबाइल पर बात की थी. उन्होंने परिवार की हर संभव मदद की बात भी की थी, लेकिन मंत्री विजय शाह अपनी विधानसभा में पीड़ित के यहां नहीं गए थे.
‘लापता’ थे मंत्री विजय शाह
11 मई 2025 को मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू स्थित रायकुंडा में MP सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने एक सभा को संबोधित किया था. इस सभा को संबोधित करते हुए मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद वह विवादों में घिर गए.
मंत्री विजय शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा था- ‘जिन्होंने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े थे, मोदी जी ने उन लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई. उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा था. मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि अगर तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करेगी.’
उनके इस बयान को लेकर देश भर में विरोध हुआ. साथ ही मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने इस पूरे मामले में स्वत: संज्ञान लिया. यह मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा. अपने बयान के बाद से मंत्री विजय शाह गायब थे. इस दौरान कांग्रेस ने उनके ‘लापता’ होने के लिए पोस्टर भी चस्पा किए थे.