MP: कर्नल सोफिया को लेकर मंत्री विजय शाह की आपत्तिजनक टिप्पणी, कांग्रेस ने कहा- सरकार तुरंत बर्खास्त करे

विजय शाह ने कहा, 'जिन लोगों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, मोदी जी ने उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करा दी.'
FIle Photo

FIle Photo

Minister Vijay Shah On Colonel Sophia: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. विजय शाह ने कहा ‘कि ‘जिन लोगों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, मोदी जी ने उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करा दी.’

वहीं विजय शाह के बयान को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया है. कांग्रेस ने मांग की है कि सरकार तुरंत मंत्री को बर्खास्त करे.

‘उनकी बहन से ही उनकी ऐसी की तैसी करवा दी’

मंत्री विजय शाह ने कहा कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देते हुए कहा था, ‘जिन्होंने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े थे, मोदी जी ने उन लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई. उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा था. मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि अगर तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करेगी.’

विजय शाह ने ये बयान सोमवार को इंदौर के महू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया था. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

कांग्रेस ने मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की

विजय शाह के बयान पर कांग्रेस ने सरकार से मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि विजय शाह ने भारत की बहादुर बेटी कर्नल सोफिया को पाकिस्तानों की बहन बताकर कर्नल का अपमान किया है. कांग्रेस का कहना है कि ऐसे मंत्री को भाजपा तुरंत बर्खास्त करे.

विजय शाह बोले- बयान को गलत तरीके से पेश किया गया

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री विजय शाह ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. विजय शाह ने बताया, ‘मेरे कहने का मतलब था कि हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वालों को प्रधानमंत्री ने उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है.’

ज़रूर पढ़ें