MP: हरदा में मुर्गी की प्रजाति का नाम नर्मदा रखने पर भड़के मंत्री विश्वास सारंग, कहा- हिंदुओं की आस्था का विषय हैं मां नर्मदा
हरदा में मुर्गी प्रजाति का नाम नर्मदा रखने पर विश्वास सारंग ने नाराजगी जाहिर की.
MP News: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में मुर्गी की एक प्रजाति का नाम नर्मदा रखने पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा, ‘अगर किसी की भावनाएं आहत हो रही हैं तो समस्या है. नर्मदा मैया हिंदुओं की आस्था का विषय हैं. अगर मुर्गी का प्रजाति के नाम को लेकर आपत्ति है तो नाम बदलना चाहिए.’
‘मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी हैं नर्मदा मैया’
कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि किसी की भावना आहत नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा, हिंदूओ की आस्था का विषय है मां नर्मदा मैया, मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी नर्मदा मैया हैं. नर्मदा मैया देवा और भगवान स्वरूप हैं. नर्मदा मैया के आशीर्वाद से ही हम सभी जीवन को जी रहे हैं. ये आस्था का विषय है. मां नर्मदा हमारे लिए पूजनीय हैं. इसलिए अगर विरोध है तो नाम बदलना चाहिए.’
कांग्रेस प्रवक्ता बोले- हरदा नर्मदा के किनारे बसा है
वहीं मुर्गी प्रजाति का नाम नर्मदा रखने को लेकर सियासत शुरू हो गई है. कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज सिद्दिकी ने पलटवार किया है. फिरोज सिद्दीकी ने कहा, ‘हरदा नर्मदा के किनारे बसा हुआ है, जिसके चलते लोग हर चीज नर्मदा नदी के नाम पर रखते हैं. नाम रखना कोई गलत नहीं है. बीजेपी सरकार ऐसे मुद्दों में रोटियां शेक कर अपनी राजनीति चमकाने का काम करती है.’
‘विधानसभा सत्र को लेकर हम तैयार हैं’
वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र को लेकर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार हर तरह के जवाब देने के लिए तैयार हैं. सारंग ने कहा, ‘विधानसभा के सत्र में सरकार जिसको जो पूछना है, ये विधायक का अधिकार है. सरकार हर तरह के जवाब देने के लिए तैयार भी है और सक्षम भी है. लेकिन अगर तथ्यों के आधार पर चर्चा होगी तो विधानसभा और जनता के पैसों को सदुपयोग होगा. हम अपनी राजनीति चमकाने के लिए आरोप लगाकर और मीडिया की सुर्खियां बटोरने के लिए काम करेंगे तो वैसे ही होगा, जो पहले होता आया है.’