Video: भोपाल में न्यू मार्केट की दुकानों में बदमाशों ने तोड़फोड़ की, घटना CCTV कैमरे में कैद; पुलिस ने FIR दर्ज की
भोपाल की न्यू मार्केट बदमाशों ने दुकानों में तोड़फोड़ की.
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है. भापाल की न्यू मार्केट में बदमाशों ने देर रात दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की. 2 बाइक सवार बदमाश दुकान के पास पहुंचे थे. मामला टीटी नगर थाना इलाके का है. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है. आरोपियों में एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
एक आरोपी हिस्ट्रीशीटर है
आदित्य सिंह परिहार (34) ने बताया कि न्यू मार्केट में ब्राइडल ड्रेस का यूवानी एक्सक्लूसिव नाम से उनका शोरूम है. उन्होंने बताया कि देर रात बाइक सवार बदमाशों ने शो रूम पर तोड़फोड़ की. सभी कांच तोड़ दिए और एक बंद दुकान के फ्लैक्स फाड़ दिए. सभी आरोपियों के हाथों में तलवार और छुरियां थी. एक आरोपी कमला नगर थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर है, जिसका नाम मोनू ठाकुर है. मोनू ठाकुर इंदौर पुलिस का भी वांटेड है.
राजधानी भोपाल में बदमाशों का आतंक, देर रात को न्यू मार्किट की दुकान में की तोड़फोड़, CCTV फुटेज में कैद हुई घटना..#MadhyaPradesh #Bhopal #Crime #VistaarNews pic.twitter.com/T0fJBlSelK
— Vistaar News (@VistaarNews) June 8, 2025
आरोपियों की तलाश कर रही है पुलिस
पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मोनू ठाकुर के साथ ही अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस CCTV कैमरे खंगाल रही है. पुलिस का दावा है कि सभी आरोपियों की पहचान करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: इन हाउस रिपोर्ट के आधार पर CJI ने जस्टिस वर्मा से इस्तीफा मांगा था, इनकार करने पर हटाने की सिफारिश की