Archana Tiwari Case: लापता अर्चना तिवारी मामले में बड़ा अपडेट, ग्वालियर के कॉन्स्टेबल की एक बार हुई थी बात, जानिए पुलिसकर्मी ने क्या कहा

Archana Tiwari Case: कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस को अर्चना तिवारी मामले में दिल्ली कनेक्शन मिला है. केस से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है. रेलवे के पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने बताया कि अर्चना के परिजनों से पूछताछ में कुछ सुराग मिले हैं
Archana Tiwari and Constable Ram Tomar (file photo)

अर्चना तिवारी और कॉन्स्टेबल राम तोमर (फाइल फोटो)

Archana Tiwari Case: लापता अर्चना तिवारी केस में मंगलवार को उस समय कहानी ने नया मोड ले लिया, जब खबर सामने आई कि उसने घर पर कॉल किया है. परिवार और भाई से बात की है. सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि वह ग्वालियर में ही है. अब इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. कॉन्स्टेबल राम तोमर ने दावा किया है कि अर्चना से उसकी एक ही बार बात हुई है.

‘कोर्ट को लेकर अर्चना से बात हुई थी’

अर्चना तिवारी केस में ग्वालियर के कॉन्स्टेबल राम तोमर का नाम सामने आया है. आरक्षक ने कहा कि अर्चना मुझसे नहीं मिली है. ना ही अर्चना को मैं जानता हूं. अर्चना कहां गई, मुझे कुछ नहीं पता. मेरी उससे एक मिनट कोर्ट को लेकर बात हुई थी. इसके अलावा मेरी और कोई बात नहीं हुई है.

ग्वालियर के लिए टिकट बुक कराई थी

ग्वालियर के भंवरपुरा पुलिस थाने में तैनात कॉन्स्टेबल राम तोमर को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि इस मामले में कॉन्स्टेबल ने बताया कि उसने अर्चना तिवारी के लिए इंदौर से ग्वालियर तक के लिए ट्रेन का टिकट बुक कराया था. हिरासत में लिए आरक्षक से बारीकी से पूछताछ की जा रही है और जानने की कोशिश की जा रही है कि अर्चना से उसका क्या कनेक्शन है.

दिल्ली कनेक्शन आया सामने

कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस को अर्चना तिवारी मामले में दिल्ली कनेक्शन मिला है. केस से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है. रेलवे के पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने बताया कि अर्चना के परिजनों से पूछताछ में कुछ सुराग मिले हैं. इस मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ‘मध्य प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर भी वोट चोरी हुई’, उमंग सिंघार ने कहा- चुनाव में BJP को फायदा पहुंचाया जा रहा

नर्मदा एक्सप्रेस से कटनी रवाना हुई थी

अर्चना तिवारी इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी. वह 7 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने के लिए नर्मदा एक्सप्रेस के बी-3 कोच से कटनी के लिए रवाना हुई थी. लापता होने के समय उसने ऑरेंज कलर की ड्रेस पहनी थी. बताया जा रहा है कि अर्चना को आखिरी बार इसी ट्रेन में देखा गया था, इसके बाद से उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही थी. उसका सामान भी ट्रेन की सीट पर ही मिला था.

ज़रूर पढ़ें