Bhopal: लापता भाई-बहन लावारिस हालत में चौकी के पास मिले, नानी के डांटने पर सिस्टर को लेकर घर से निकल गया था 7 साल का मासूम
File Image(AI Generated)
Bhopal: भोपाल में लापता हुए बच्चे देर रात आनंद नगर चौकी के पास मिले. 7 साल का मासूम अपनी 3 साल की बहन के साथ खेलते-खेलते लापता हो गया था. परिजनों ने बच्चों के गुम होने की थाने में जानकारी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन की तो बच्चे चौकी के पास मिले. जिसके बाद जब बच्चों से पूछतछ की तो 7 साल के मासूम ने बताया कि नानी ने डांटा था इसलिए हम लोग गुस्से मे घर से चले गए थे.
विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला
पूरा मामला ऐशबाग थाना क्षेत्र का है. जहां रविवार शाम दोनों बच्चे अपनी नानी के साथ बेगमगंज से सगाई कार्यक्रम में गए थे. इस दौरान दोनों बच्चे खेलते-खेलते लापता हो गए. जिसके बाद परिजनों की सूचना पर पुलिस ने सीसीटीवी पर खंगाले लेकिन बच्चे कहीं नहीं मिले. जिसके बाद अपहरण की आशंका जताई जा रही थी. लेकिन गनीमत सही की बच्चे सकुशल बरामद हो गए.
चौकी के पास लावारिस मिले बच्चे
रविवार देर शाम लापता हुए बच्चे सोमवार रात को आनंद नगर चौकी के पास लावारिस हालत में मिले. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने बच्चों को अपनी सुरक्षा में ले लिया. पूछताछ के दौरान 7 साल के मासूम ने बताया कि हम दोनों नानी के डांटे जाने से नाराज थे, इसलिए घर से चले गए थे. फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले में जांच कर रही है.