MP News: लापता निकिता लोधी का 10वें दिन भी सुराग नहीं, दोस्त का दावा – किडनैपिंग हुई, घर से 2 हजार रुपये लेकर निकली थी
निकिता लोधी (फाइल तस्वीर)
MP News: रायसेन की निकिता लोधी का 10वें दिन भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस लगातार खोजबीन में जुटी हुई है. बुधवार को निकिता की लास्ट लोकेशन पंजाब में मिली थी. इसके बाद पुलिस और परिजन पंजाब के लिए रवाना हो गए हैं. अब निकिता की दोस्त ने दावा किया है कि उसकी किडनैपिंग हुई है.
‘जिस दिन गायब हुई, उस दिन कॉलेज नहीं पहुंची’
लापता निकिता लोधी की दोस्त ने दावा किया है कि मुझे लगता है निकिता का किडनैपिंग हुआ है. निकिता की दोस्त ने बताया कि हर दिन निकिता अपने दोस्तों के साथ कॉलेज जाती थी, लेकिन जिस दिन लापता हुई उस दिन निकिता ने अपने दोस्तों के साथ कॉलेज जाने से मना कर दिया. उसने कहा था कि आज मेरी तबीयत खराब है, मैं कॉलेज लेट आऊंगी.
कम्प्यूटर शॉप नहीं पहुंची थी निकिता
निकिता जब लापता जिस लापता हुई थी वह परिजनों से ये कहकर निकली थी कि वह कॉलेज की फीस जमा करने जा रही है. वह कंप्यूटर शॉप पर जाने का कहकर गई थी, उसके संचालक ने दावा किया है कि निकिता उसके शॉप में कॉलेज फीस भरने आई ही नहीं थी. सरकारी कॉलेज में फीस जमा करने का पोर्टल अभी खुला ही नहीं है. वहीं इसमे परिजनों का कहना है कि निकिता कॉलेज की फीस जमा करने ही निकली थी.
संदीप नाम के शख्स का जिक्र
इस पूरे मामले में संदीप नाम के युवक का जिक्र आ रहा है. पुलिस अब इस मामले में इस शख्स की भूमिका की जांच कर रही है. पुलिस इस मामले में परिजनों से जानकारी ले रही है. इसके साथ ही उसके जान-पहचान और दोस्तों से लगातार पूछताछ कर रही है.
क्या है पूरा मामला?
मध्य प्रदेश रायसेन जिले की रहने वाली 21 साल की निकिता BSc की पढ़ाई कर रही थी. जिले के गैरतगंज के झिरनिया गांव की रहने वाली है. 18 अगस्त को दोपहर लगभग 3 बजे निकिता कॉलेज की फीस भरने के लिए निकली थी. उसके बाद से वह वापस नहीं लौटी है.