Indore News: लापता श्रद्धा तिवारी का नया सीसीटीवी फुटेज, अकेले जाती दिखाई दे रही, पिता ने बताया – सार्थक नाम के लड़के से होती थी बात

Indore News: किसी पर शक की बात को लेकर अनिल तिवारी ने कहा कि श्रद्धा का व्यवहार कभी इस तरह नहीं रहा है. उसका व्यवहार संदिग्ध नहीं रहा है, इसलिए मुझे किसी पर शक नहीं है
New CCTV footage of missing Shraddha Tiwari surfaced

लापता श्रद्धा तिवारी का नया सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Indore News: लापता श्रद्धा तिवारी का पांचवें दिन भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इंदौर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इसी बीच एक नया सीसीटीवी सामने आया है. ये वीडियो इंदौर का ही बताया जा रहा है. श्रद्धा अकेले कहीं जाती हुई दिखाई दे रही है. उसने लाल रंग की टी-शर्ट और जींस पहना हुआ है. ये वीडियो फुटेज 23 अगस्त दोपहर 2.23 बजे का बताया जा रहा है.

‘सार्थक नाम के लड़के से करती थी बात’

श्रद्धा के पिता अनिल तिवारी ने विस्तार न्यूज से बात करते हुए बताया कि अब तक हमें सार्थक नाम के किसी व्यक्ति के बारे में जानकारी नहीं है. पुलिस की जांच में मालूम हुआ कि सार्थक नाम के लड़के से बातचीत होती थी. बशर्ते सार्थक ने अभी तक कबूल नहीं किया है. उन्होंने आगे बताया कि पुलिस लगातार पांच दिनों से सार्थक से पूछताछ कर रही है. उसने पुलिस को बताया कि आज तक उसकी श्रद्धा से बात नहीं हुई है, ना ही वह उससे मिला है. इस बात का मैं खंडन करता हूं. मेरे नॉलेज में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है.

‘किसी पर कोई शक नहीं है’

किसी पर शक की बात को लेकर अनिल तिवारी ने कहा कि श्रद्धा का व्यवहार कभी इस तरह नहीं रहा है. उसका व्यवहार संदिग्ध नहीं रहा है, इसलिए मुझे किसी पर शक नहीं है. लोग कह रहे हैं कि माता-पिता की डांट की वजह से श्रद्धा घर छोड़कर गई है. माता-पिता को कुछ गलत लगता है तो वे बच्चों को डांटते हैं.

51 हजार के इनाम की घोषणा

श्रद्धा के पिता ने 51 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है. पिता अनिल तिवारी ने कहा कि जो भी व्यक्ति श्रद्धा की सूचना देगा.पता बताएगा, उसे 51 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Shraddha Tiwari Missing: मां-बाप से झगड़े के बाद गुस्से में घर से निकली थी श्रद्धा तिवारी, अब घरवालों ने गेट पर लगाई उल्टी तस्वीर

क्या है पूरा मामला?

इंदौर के एमआईजी पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाली 21 साल की श्रद्धा तिवारी 23 अगस्त को लापता हो गई. बाद में सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें वह एमआर-4 की ओर जाती हुई दिखाई दे रही है. इस वीडियो में वह बिल्कुल अकेली दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि माता-पिता से झगड़े के बाद वह घर से नाराज होकर निकली थी. वह अपना मोबाइल भी घर में छोड़कर गई है.

ज़रूर पढ़ें