Ranveer Allahbadia Controversy मामले में BJP विधायक गोलू शुक्ला का विवादित बयान, बोले- रणवीर इंदौर आया तो जूते मारेंगे

Ranveer Allahbadia Controversy: इंदौर बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने इस मामले की निंदा करते हुए कहा है कि इस तरह के लोगों का आम जनता को बहिष्कार करना चाहिए. यदि वह इंदौर आता है तो जनता जानती है कि ऐसे लोगों को किस तरह से सबक सिखाया जाता है
MLA Golu Shukla's controversial statement on Ranveer Allahbadia

Ranveer Allahbadia पर MLA गोलू शुक्ला का विवादित बयान

Ranveer Allahbadia Controversy: कॉमेडियन समय रैना के शो ‘India’s Got Latent’ कार्यक्रम में पॉडकास्ट करने वाले रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) द्वारा कॉमेडी के नाम पर की गई फूहड़ता का विरोध शुरू हो गया है. इंदौर में उसके खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर वकीलों ने पुलिस को आवेदन दिया है. वहीं शहर की जनता ने भी इस तरह के कंटेंट पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. सनातनी विधायक के नाम से मशहूर क्षेत्र 3 के विधायक गोलू शुक्ला ने यहां तक कह दिया है कि यदि रणवीर इंदौर आए तो उसे जूते मारेंगे.

बच्चों की मानसिकता हो रही दूषित

‘India’s Got Latent’ कार्यक्रम में शामिल हुए रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा कॉमेडी के नाम पर माता-पिता के लिए की गई अभद्र टिप्पणी पर इंदौर में आक्रोश देखने को मिल रहा है. हाई कोर्ट के वकीलों ने तुकोगंज थाने में आवेदन देकर समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मखीजा के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की लेकर आवेदन दिया है. वकील अमन मालवीय का आरोप है कि इस तरह का कंटेंट सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों तक पहुंच रहा है. इससे उनकी मानसिकता दूषित हो रही है.

ये भी पढ़ें: अब उद्योगों को मिलेगी 200 करोड़ की सहायता राशि, 20 लाख नौकरी के लिए बदली गई कई पॉलिसी

‘इंदौर आए तो जूते मारेंगे’

इस पूरे मामले पर इंदौर-3 से विधायक गोलू शुक्ला ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि रणवीर अल्लाहबादिया के इंदौर आने पर उसे जूते मारेंगे.

‘जनता ऐसे मामले में सबक सिखाती है’

वही इंदौर बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने इस मामले की निंदा करते हुए कहा है कि इस तरह के लोगों का आम जनता को बहिष्कार करना चाहिए. यदि वह इंदौर आता है तो जनता जानती है कि ऐसे लोगों को किस तरह से सबक सिखाया जाता है.

पुलिस ने शिकायत दर्ज की

इस मामले में तुकोगंज पुलिस ने वकीलों का आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है. इस लेकर उपयुक्त धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की बात कही है.

ज़रूर पढ़ें