Rajgarh: युवक की जेब में फटा मोबाइल; चलती बाइक से गिरा नीचे, प्राइवेट पार्ट बुरी तरह जख्मी
राजगढ़ में मोबाइल फटने से युवक का प्राइवेट पार्ट बुरी तरह जख्मी हो गया.
Mobile Blast In Rajgarh: राजगढ़ में बाइक सवार युवक की जेब में मोबाइल फट गया. इसके बाद युवक बाइक से नीचे गिर गया. हादसे में युवक का प्राइवेट पार्ट भी बुरी तरह जख्मी हो गया. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टर्स ने युवक को शाजापुर रेफर कर दिया है.
बैट्री फटने से हुआ मोबाइल में ब्लास्ट
पूरा मामला सारंगपुर सब्जी मंडी के पास का है. जहां अरविंद (19) मंडी से सब्जी खरीदकर अपने गांव नैनवाड़ा वापस जा रहा था. तभी बाइक सवार अरविंद के मोबाइल की बैट्री फटने से ब्लास्ट हो गया और चलती बाइक से नीचे गिर गया. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं पैंट की जेब में मोबाइल फटने से युवक का प्राइवेट पार्ट भी बुरी तरह जख्मी हो गया है.
इलाज के लिए शाजापुर रेफर किया गया
बाइक से गिरने और प्राइवेट पार्ट बुरी तरह जख्मी होने के कारण युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. युवक को राजगढ़ के सिविल अस्पताल ले जाया गया था. जहां डॉक्टर्स ने बताया कि युवक के अंडकोष फट गए हैं. इसके बाद घायल को शाजापुर रेफर कर दिया गया. युवक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है.