MP Budget: 12 मार्च को आएगा मोहन सरकार का बजट; सिंहस्थ महाकुंभ के लिए हो सकता है विशेष प्रावधान

मध्य प्रदेश में मोहन सरकार 12 मार्च को अपना बजट विधानसभा में पेश करेगी. इस बार सरकार 4 लाख करोड़ का बजट पेश कर सकती है.
Mohan government will present the budget on 12th March.

मध्य प्रदेश में मोहन सरकार 2025-26 का बजट 12 मार्च को पेश करेगी.

Madhya Pradesh Budget: मध्य प्रदेश में मोहन सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट 12 मार्च को पेश करेगी. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में बजट को पेश करेंगे. बजट सत्र में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ के लिए सरकार विशेष प्रावधान कर सकती है. इसके अलावा बजट में गोवंश संरक्षण, पर्यावरण और धर्मिक स्थलों पर फोकस होने की संभावना है.

4 लाख करोड़ का हो सकता है बजट

मोहन सरकार का बजट इस बार 4 लाख करोड़ से ज्यादा का हो सकता है. बजट को लेकर सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं बजट से पहले 10 मार्च को विधानसभा का सत्र शुरू होगा, जबकि 11 मार्च को सरकार आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट पेश करेगी.

ये भी पढ़ें: Bhopal: भोपाल कलेक्टर के खिलाफ HC ने जारी किया वारंट; नहीं किया था आदेश का पालन, जानें क्या है पूरा मामला

बजट सत्र में 9 मीटिंग होंगी

इस बार बजट सत्र में 9 मीटिंग होंगी. इसको लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस ने कहा कि बजट सत्र में कम बैठकें हो रहीं है. कांग्रेस की मांग है कि बजट सत्र की बैठकों की संख्या को बढ़ाया जाए. बजट सत्र 10 से 24 मार्च तक चलेगा. इस दौरान 14 से 16 मार्च तक होली के कारण अवकाश रहेगा. जबकि 19 मार्च को रंगमंचमी के कारण सत्र नहीं चलेगा.

ऑनलाइन-ऑफलाइन पूछे गए सवाल

विधानसभा के सत्र को लेकर सरकार के साथ ही विपक्ष ने भी कमर कस ली है. जहां सरकार अपनी योजनाओं के बारे में अवगत कराएगी, तो वहीं विपक्ष काउंटर करने के लिए तैयारी कर रहा है. इस बार विधानसभा में 2900 सवाल उठाए गए हैं. इनमें 1750 से ज्यादा सवाल ऑनलाइन और जबकि 1150 सवाल ऑफलाइन पूछे गए हैं. विभिन्न विभागों से ये सवाल पूछे गए हैं. जिनको लेकर विधायकों को पहले से ही जवाब भेजा जा रहा है.

ज़रूर पढ़ें