Viral Reel: ‘चोरी किया रे जिया…’ पर मोनालिसा ने बनाई Reel, जमकर मिल रहे लाइक्स और कमेंट
मोनालिसा की Reel सोशल मीडिया पर हो रही वायरल
Viral Reel: प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh) से अपनी कत्थई आंखों के कारण फेमस हुईं मोनालिसा (Monslisa) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ के गाने ‘चोरी किया रे जिया’ पर गाने पर Reel बनाती नजर आ रही हैं. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
10 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले
वायरल गर्ल मोनालिसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक रील अपलोड की जो जमकर वायरल हो रही है. ये रील एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ के गाने ‘चोरी किया रे जिया’ पर बनाई है. मोनालिसा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट पर ये रील 24 फरवरी को अपलोड की थी. इसमें वे हाथ में फ्लावर पॉट लेकर गाना गुनगुनाते हुए नजर आ रही हैं. अब तक इस रील को 10 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस रील को सोशल मीडिया यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ‘ब्राह्मण नहीं तो कथा नहीं कर सकती’, कौन हैं देविका किशोरी, जिनकी कथा को लेकर मचा बवाल?
कैसे फेमस हुईं मोनालिसा?
मोनालिसा और उनका परिवार रूद्राक्ष और उससे बनी माला बेचने का काम करता है. प्रयागराज महाकुंभ में मोनालिसा इसी काम के लिए गईं थीं. किसी ने उनकी फोटो क्लिक करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी. इसके बाद अपनी आंखों की वजह वे फेमस हो गईं. जिसके बाद उनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो गए.
महेश्वर की रहने वाली हैं
मोनालिसा मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली हैं. वे यहां नर्मदा नदी किनारे बने अहिल्या घाट पर रूद्राक्ष और उससे बनी माला बेचती थीं. उनका परिवार भी यही काम करता है. उन्होंने कुछ दिनों पहले पढ़ाई करना सीखा है.