MP Monsoon: सावधान एमपी! 23 जिलों में IMD ने बजाया खतरे का ‘अलार्म’, अगले 48 घंटों तक बारिश मचाएगी तांडव

MP Monsoon: मध्य प्रदेश में एक्टिव मानसून एक बार फिर तांडव मचाने वाला है. मौसम विभाग ने 15 अगस्त को उज्जैन, देवास और खंडवा समेत 23 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.
rain

बारिश (फाइल इमेज)

MP Monsoon: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है. ऐसे में मौसम विभाग ने 15 अगस्त को प्रदेश के 23 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा अगले 48 घंटों तक सावधान रहने की बात भी कही है.

MP में मानसून एक्टिव

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में अभी एक मानसून ट्रफ और तीन चक्रवाती परिसंचरण प्रणालियां सक्रिय हैं. साथ ही बुधवार से बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव प्रणाली सक्रिय है, जिसके कारण पूरे प्रदेश में रिमझिम बारिश हो रही है.

इन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 15 अगस्त को देवास, खंडवा और बुरहानपुर में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां अगले 24 घंटों में 8 इंच तक बारिश हो सकती है.

इन जिलों में भी चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक आज शुक्रवार को इंदौर, उज्जैन, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, नीमच, मंदसौर, सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, जबलपुर, बालाघाट, मंडला और डिंडौरी में साढ़े 4 इंच तक बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

16 अगस्त को भी होगी तेज बारिश

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 16 अगस्त को भी प्रदेश में भारी बारिश जारी रहेगी. देवास, बड़वानी और खरगोन में भारी से अति भारी बारिश का अनुमान है, जबकि इंदौर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में भारी बारिश का अलर्ट है. अन्य जिलों में हल्की बौछारें हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें- भारत का एक शहर ऐसा भी, जहां 15 नहीं 14 अगस्त की रात फहराया जाता है तिरंगा, जानें कारण

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक मालवा-निमाड़ संभाग में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इससे इंदौर और उज्जैन में सूखे की स्थिति खत्म होने की उम्मीद है. भोपाल, ग्वालियर और अन्य जिलों में हल्की बारिश का सिलसिला बना रहेगा.

ज़रूर पढ़ें