MP Monsoon Session: डिजिटल होगा विधानसभा का मानसून सत्र, ऑनलाइन भेजे जाएंगे प्रश्न-उत्तर, जुलाई में शुरू होगा सेशन

ई-विधान यानी NeVA (National e-Vidhan Application) भारत सरकार की मिशन मोड परियोजना है. जो सभी राज्य विधान मंडलों को कागज रहित बनाने के लिए डिजाइन की गई है.
File Photo

File Photo

MP Digital Monsoon Session: मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र इस बार डिजिटली होगा. इस बार सत्र में प्रश्न-उत्तर ऑनलाइन भेजे जाएंगे. ध्यानाकर्षण और याचिकाएं भी ऑनलाइन ही लगाई जाएंगे. सचिवालय ने डिजिटल विधानसभा सत्र को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. जुलाई में विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होगा.

ई-विधानसभा के लिए 35 कम्यूटर सिस्टम खरीदे जाएंगे

ई-विधानसभा को लेकर सचिवालय ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए खास तरह के ऑल इन वन 35 कम्प्यूटर खरीदे जा रहे हैं. इस तरह के कम्प्यूटर सिस्टम में CPU, मॉनिटर, स्पीकर सभी एक साथ होते हैं.

ई-विधान मिशन मोड की परियोजना है

ई-विधान यानी NeVA (National e-Vidhan Application) भारत सरकार की मिशन मोड परियोजना है. जो सभी राज्य विधान मंडलों को कागज रहित बनाने के लिए डिजाइन की गई है. इसका उद्देश्य सभी राज्य विधान मंडलों को पेपरलेस करना है. जिसमें प्रश्न-उत्तर से लेकर चर्चा सभी कुछ डिजिटली शामिल है. विधायकों के बीच सूचना और दस्तावेजों का आदान-प्रदान भी इसी माध्यम से होगा. इसके साथ ही सदन की कार्रवाई को डिजिटल रूप से रिकॉर्ड करने और सार्वजनिक करने की प्रक्रिया इसमें अपनाई जाएगी.

ये भी पढे़ं: बुर्का पहनकर भागी थी सोनम, खुद को ‘मरा’ दिखाने का भी बनाया था प्लान, लखनऊ होते हुए बस से पहुंची इंदौर

ज़रूर पढ़ें