Chhatarpur: जटाशंकर धाम से बिजावर जा रही बस पेड़ से टकराई, हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल, 3 की हालत गंभीर
छतरपुर सड़क हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल
Chhatarpur Road Accident: मध्य प्रदेश के छतरपुर में जटाशंकर धाम से बिजावर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 12 यात्री घायल हो गए. घायलों को बिजावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायलों को छतरपुर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बस
पुलिस ने बताया कि गुरुवार दोपहर को अपसा कंपनी की बस जटाशंकर धाम से बिजावर जा रही थी. जटाशंकर धाम से करीब 3 किमी दूर बस ने अपना नियंत्रण खो दिया और पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. वहीं 3 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. ऐसा बताया जा रहा है कि सड़क पर बंदर आ गया था जिसे बचाने के लिए ड्राइवर ने बस को दूसरी दिशा में घुमाया. इससे बस अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई.
गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में रेफर किया गया
बिजावर बीएमओ डॉ. आशीष चौरसिया का कहना है कि हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हुए. उन्हें बिजावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया है. 3 गंभीर रूप से घायलों को छतरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
पुलिस ने स्थिति को संभाला
घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर रेस्क्यू कार्य किया. घायल यात्रियों को एंबुलेंस से अस्पताल में पहुंचाया गया. वहीं बस का भी निकाला गया. घटना की जांच में पुलिस जुटी हुई है.