Chhatarpur: जटाशंकर धाम से बिजावर जा रही बस पेड़ से टकराई, हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल, 3 की हालत गंभीर

Chhatarpur Road Accident: जटाशंकर धाम से करीब 3 किमी दूर बस ने अपना नियंत्रण खो दिया और पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. वहीं 3 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए
More than 12 people injured in Chhatarpur road accident

छतरपुर सड़क हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल

Chhatarpur Road Accident: मध्य प्रदेश के छतरपुर में जटाशंकर धाम से बिजावर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 12 यात्री घायल हो गए. घायलों को बिजावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायलों को छतरपुर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बस

पुलिस ने बताया कि गुरुवार दोपहर को अपसा कंपनी की बस जटाशंकर धाम से बिजावर जा रही थी. जटाशंकर धाम से करीब 3 किमी दूर बस ने अपना नियंत्रण खो दिया और पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. वहीं 3 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. ऐसा बताया जा रहा है कि सड़क पर बंदर आ गया था जिसे बचाने के लिए ड्राइवर ने बस को दूसरी दिशा में घुमाया. इससे बस अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई.

ये भी पढ़ें: ‘Ludo Bhai’ के बर्थडे पर शहर में लगे होर्डिंग, खुली जीप में घुमाया, मोमबत्ती जलाकर काटा केक, नहीं देखा होगा ऐसा सेलिब्रेशन

गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में रेफर किया गया

बिजावर बीएमओ डॉ. आशीष चौरसिया का कहना है कि हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हुए. उन्हें बिजावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया है. 3 गंभीर रूप से घायलों को छतरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

पुलिस ने स्थिति को संभाला

घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर रेस्क्यू कार्य किया. घायल यात्रियों को एंबुलेंस से अस्पताल में पहुंचाया गया. वहीं बस का भी निकाला गया. घटना की जांच में पुलिस जुटी हुई है.

ज़रूर पढ़ें