Ujjain: 12 से ज्यादा गर्भवती महिलाओं से ठगी, पोषण आहार के नाम पर लिंक भेजकर किया ऑनलाइन फ्रॉड
ऑनलाइन ठगी के बाद शिकायत करने पहुंची महिलाएं.
Fraud With Pregnent Women: मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 से ज्यादा गर्भवती महिलाओं से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. आरोपियों ने पोषण आहार देने के नाम पर धनराशि देने का झांसा दिया. इसके बाद मोबाइल पर लिंक भेज दिया. जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तो सभी एकाउंट से पैसे खाली हो गए. आरोपियों ने अलग-अलग गर्भवती महिलाओं के एकाउंट से 5 हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक की धनराशि निकाली.
12 से ज्यादा महिलाओं को बांटा गया था पोषण आहार
पूरा मामला वार्ड नंबर 54 का है. यहां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ज्योति जायसवाल ने चार दिन पहले 12 से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार बांटा था. गर्भवती महिलाओं को एक महीने में 4 बार पोषण आहार बांटा जाता है. ऑनलाइन ऐप FRS के जरिए महिलाओं का रजिस्ट्रेशन होता है. इसलिए महिलाओं को लगा कि शायद इस बार जल्दी पोषण आहार दिया जा रहा है. इस तरह आरोपियों ने गर्भवती महिलाओं को अपने झांसे में लिया और कहा कि आपके एकाउंट में धनराशि भेजनी है. इस तरह लिंक भेजकर ठगी कर ली. जिस महिला के एकाउंट में जितनी धनराशि थी, सब निकल गई.
साइबर ऑफिस में शिकायत के लिए भेजा
स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की अध्यक्ष उम्मीद तोमर ने बताया कि गर्भवती महिलाएं पुलिस कंट्रोल रूम में शिकायत करने पहुंचीं थी. जहां महिलाओं ने बताया कि आंगनबाड़ी से आहार मिलने के बाद सभी के पास एक कॉल आई थी. जिसमें बताया गया, ‘आपके खाते में पोषण आहार की राशि भेजी है, अपना अकाउंट लिंक पर क्लिक करने के बाद चेक कर लेना.’ इसके बाद जैसे ही महिलाओं ने अकाउंट चेक किया, सभी के अकाउंट हो गए थे.
फिलहाल कंट्रोल रूम के अधिकारियों ने गर्भवती महिलाओं को शिकायत दर्ज करवाने के लिए साइबर ऑफिस भेजा है.
ये भी पढ़ें: Video: उज्जैन में महिला ने बुलेट सवार युवक पर हंसिये से हमला किया, उंगलियां काटी; हालत गंभीर