टूरिस्ट को भा रहा Madhya Pradesh, 13 करोड़ से ज्यादा पर्यटकों ने घूमा, उज्जैन पहले नंबर पर बरकरार
MP News: पर्यटकों (Tourists) को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) खूब पसंद आ रहा है. यहां आने वाले का टूरिस्ट की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. पिछले साल यानी 2024 में एमपी में 13 करोड़ से भी ज्यादा टूरिस्ट आए. प्रदेश में सबसे ज्यादा पसंदीदा जगह उज्जैन (Ujjain) बनी हुई है. यहां सबसे ज्यादा टूरिस्ट घूमने आए. मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (Madhya Pradesh Tourism Development Corporation) द्वारा ये आंकड़े जारी किए गए हैं.
उज्जैन में 7.25 करोड़ टूरिस्ट आए
बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन टूरिस्ट की फेवरेट सिटी बनी हुई है. साल 2024 में 7.25 करोड़ पर्यटक आए. ये आंकड़ा साल 2023 से लगभग 2 करोड़ ज्यादा है. 2023 में यहां 5.28 करोड़ पर्यटक आए थे. शहर के दर्शनीय स्थलों की बात करें तो महाकाल मंदिर टॉप पर बना हुआ है. महाकाल मंदिर के अलावा कालभैरव मंदिर, हरसिद्धि मंदिर, सांदीपनि आश्रम, मंगलनाथ दर्शनीय स्थल हैं.
चित्रकूट और मैहर में एक करोड़ से ज्यादा पर्यटक
मध्य प्रदेश में दूसरे स्थान पर सर्वाधिक घूमे जाना वाला स्थल चित्रकूट है. यहां साल 2024 में 1 करोड़, 98 लाख टूरिस्ट आए. वहीं मैहर में 1 करोड़, 46 लाख पर्यटक आए. इसके बाद इंदौर, अमरकंटक, भोजपुर, ओंकारेश्वर, सलकनपुर, भोपाल और नर्मदापुरम हैं.
ये भी पढ़ें: अधिकारी-कर्मचारियों को देना होगा संपत्ति का ब्यौरा, जानकारी न देने पर सरकार करेगी सख्त कार्रवाई
इन वजहों से मध्य प्रदेश पर्यटकों का भा रहा है
टूरिज्म फ्रेंडली: प्रदेश सरकार की ओर से टूरिस्ट प्लेस पर सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. पीने का पानी, सुरक्षा, टॉयलेट, सुविधा केंद्र, सूचना केंद्र जैसी फैसिलिटी दी जा रही है.
आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा: टूरिस्ट प्लेस पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिया जा रहा है. रोड का निर्माण किया जा रहा है. ठहरने की की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है.
इसके अलावा अलग-अलग महोत्सव, समारोह का आयोजन किया जा रहा है. एडवेंचर गेम, वाटर स्पोर्टस को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.