MP News: होली के लिए चलाई गईं 20 स्पेशल ट्रेन; भोपाल सहित इन शहरों से होकर गुजरेंगी, जानिए पूरी डिटेल

होली से पहले मध्य प्रदेश के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं. ये ट्रेन मध्य प्रदेश के कई अहम शहरों से होकर गुजरेंगी.
20 special trains will run before Holi.

होली से पहले 20 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.

Holi Special Train For MP: होली पर बढ़ती भीड़ और यात्रियों की सुविधा देखते हुए मध्य प्रदेश के लिए 20 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं. ये ट्रेन मध्य प्रदेश के कई अहम शहरों से गुजरेंगी. इन शहरों में राजधानी भोपाल सहित दौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, रीवा, सतना और अन्य स्टेशन शामिल हैं.

139 पर जान सकते हैं जानकारी

रेलवे अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 20 ट्रेनें मध्य प्रदेश के कई शहरों से गुजरेंगी. जिससे होली के दौरान यात्रा करने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी. जिससे लोगों की यात्रा सुगम होगी. स्पेशल ट्रेनों की ज्यादा जानकारी के लिए NTES एप के अलावा रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 से पर भी जान सकते हैं.

ये भी पढ़ें: MP Budget Session: कांग्रेस विधायक काला नकाब पहनकर पहुंचे, BJP MLA सिर पर गंगा जल लेकर आए

ये हैं होली के लिए चलाई गईं स्पेशल ट्रेन

उधना–सुबेदारगंज–उधना होली स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 09117/09118)

यह ट्रेन 14 मार्च से 27 जून 2025 तक चलेगी .उधना से सुबेदारगंज के लिए ट्रेन संख्या- 09117 होगी. जबकि सुबेदारगंज से उधना जाने के लिए गाड़ी संख्या- 09118 होगी. यह ट्रेन भोपाल मंडल के शाजापुर, पचोर रोड, ब्यावरा राजगढ़, रूठियाई, गुना, बदरवास और शिवपुरी स्टेशनों से होकर गुजरेगी.

काचीगुड़ा–मदार जंक्शन–काचीगुड़ा होली स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 07701/07702)

यह ट्रेन भोपाल मंडल के रानी कमलापति स्टेशन से होकर गुजरेगी. काचीगुड़ा से मदार जंक्शन के लिए यह स्पेशल ट्रेन 11 से 16 मार्च 205 के बीच चलेगी. जबकि मदार जंक्शन से काचीगुड़ा के लिए 13 मार्च से 18 मार्च तक यह गाड़ी चलेगी.

वलसाड–दानापुर–वलसाड स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09025/09026)

यह ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी जंक्शन से होकर गुजरेगी. वलसालड से दानापुर के लिए यह होली स्पेशल ट्रेन 30 जून 2025 तक चलेगी. वहीं इसके विपरीत दानापुर से वलसाड के लिए यह ट्रेन एक जुलाई 2025 तक चलेगी.

चर्लपल्ली–दानापुर–चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 07709/07710)

यह ट्रेन इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल (जबलपुर), कटनी, मैहर और सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगीय चर्लपल्ली-दानापुर के लिए ट्रेन 9 मार्च से 19 मार्च 2025 तक चलेगी. जबकि दानापुर से चर्लपल्ली स्टेशन के लिए ट्रेन 11 मार्च से 21 मार्च के बीच चलेगी.

रानी कमलापति–दानापुर–रानी कमलापति होली विशेष ट्रेन (गाड़ी संख्या 01661/01662)

यह ट्रेन नर्मदापुरम और इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी. रानी कमलापति से दानापुर जाने के लिए ट्रेन 12 मार्च से 15 मार्च 2025 तक चलेगी. जबकि दानापुर से रानी कलमपाति स्टेशन के लिए आने वाली ट्रेन 13 मार्च से 16 मार्च तक चलेगी.

ज़रूर पढ़ें