Morena Love Jihad: ‘अभी’ बनकर कोचिंग चलाता था असलम, हिडन कैमरे से लड़कियों के बनाता था वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Morena Love Jihad: मध्य प्रदेश के मुरैना में असलम खान ने 'अभी' बनकर कोचिंग में लड़कियों के हिडन कैमरे से बनाए वीडियो. हर रोज कोचिंग के ब्लैक बोर्ड पर शिव महिमा लिखता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
Police arrested accused Aslam Khan

आरोपी असलम खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Morena Love Jihad: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बाद मुरैना में लव जिहाद का एक सनसनी केस मामला सामने आया है. शहर के जीवाजीगंज इलाके में ‘अभी इंसानियत’ नाम से कोचिंग सेंटर चलाने वाला असलम खान हिंदू नाम ‘अभी’ बताकर छात्राओं को बहला-फुसलाता था. कोचिंग सेंटर में लगे हिडन कैमरे से उनकी अश्लील हरकतें रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करता था. असलम खान उर्फ अभी के पास से पुलिस को लगभग दो दर्जन से अधिक वीडियो मिले हैं. इन वीडियो में वह कम्प्यूटर कोचिंग में पढ़ने के लिए आने वाली छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करता दिखाई दे रहा है. पुलिस ने आरोपी असलम खान को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी ब्लैक बोर्ड पर हर रोज लिखता था शिव महिमा

यह पिछले कई सालों से खुद को हिंदू नाम ‘अभी’ बताकर इंसानियत के नाम से कोचिंग चल रहा था. वह खुद को शिव उपासक बताता था और हिंदू साबित करने के लिए कोचिंग के अंदर कई भगवान शिव के पोस्टर लगाए हुए था. कोचिंग के अंदर ब्लैक बोर्ड पर हर दिन शिव महिमा लिखता था. विस्तार न्यूज़ की टीम जब कोचिंग के अंदर पहुंची तो, वहां शिव महिमा में उसने लिखा था, जो होता है, शिवजी की इच्छा से हो रहा है, जो होगा शिवजी की इच्छा से होगा. मेरे गुरु शिव शंकर भोलेनाथ आपके श्रीचरणों में कोटि-कोटि प्रणाम. लेकिन हिंदू धर्म को बदनाम करने की साजिश कर यहां पर पढ़ने वाली छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करता था.

लाइब्रेरी में लगा रखे थे हिडन कैमरे

मुरैना सीएसपी दीपाली चंदौरिया ने बताया कि आरोपी असलम खान ने अपने इंस्टीट्यूट की लाइब्रेरी में हिडन कैमरा लगा रखा था. वह उसी लाइब्रेरी में छात्राओं को एक-एक करके ले जाता था. कुछ छात्राएं शुरुआत में उसके साथ असहज हो जाती थीं. लेकिन वह दोबारा उनसे फिर से अश्लील हरकतें उसी लाइब्रेरी में ले जाकर करता था. जब छात्राएं उसका विरोध करतीं तो वह उन्हें उनके साथ की गई हरकत का वीडियो दिखाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर अपने जाल में फंसा लेता था. असलम खान छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करके उन्हें शारीरिक संबंध बनाने के लिए उकसाता था. इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए मजबूर करता था. इस गंदे खेल का खुलासा तब हुआ, जब एक छात्रा ने आपबीती अपने पेरेंट्स को बताई. जब इस बात की जानकारी विश्व हिंदू संगठनों को मिली तो इस आरोपी असलम खान को कोचिंग से ही पकड़कर कोतवाली थाना पुलिस के हवाले कर दिया.

आरोपी इंसानियत फाउंडेशन से जुड़ा हुआ है

आसपास स्थित कोचिंग के संचालकों ने बताया कि शहर के बीचों-बीच जहां यह आरोपी असलम खान अपनी कोचिंग संचालित करता था, वहां और भी कई कोचिंग संचालित होती हैं. उन संचालकों से जब हमने बात की तो उनका कहना है कि पिछले 4 सालों से ये अपना नाम छुपा कर यहां कोचिंग के अंदर ही रहता था. कई बार आधार कार्ड मांगने की कोशिश की तो यह बहाने बना दिया करता था. यहां अधिकतर छात्राएं पढ़ने के लिए आती थी और वह शाम के वक्त ही उन्हें बुलाता था. आरोपी असलम खान पिता मोहम्मद खान भिंड जिले के गोरमी का रहने वाला है. वह यहां के प्रसिद्ध इंसानियत फाउंडेशन ग्रुप से जुड़ा हुआ है. उसी के नाम से उसने कम्प्यूटर कोचिंग इंस्टीट्यूट का नाम भी इंसानियत रखा.

ये भी पढ़ें: Video: भोपाल में बेकाबू बस ने 4-5 गाड़ियों को रौंदा, एक युवती की मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल

‘आरोपी के घरों पर बुलडोजर चले’

एक हिंदू संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र मुद्गल ने बताया कि सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि असलम खान के कनेक्शन केवल मुरैना या भिंड से नहीं हैं, बल्कि अन्य जिलों और संभवत: बाहरी देशों से भी ये जुड़ा है. वह उससे जुड़े लोगों को छात्राओं के साथ बनाए गए आपत्तिजनक वीडियो भेजता था. इसको लेकर हिंदू संगठन ने मांग की है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा के साथ साथ सरकार आरोपी के घर पर बुलडोजर चलना चाहिए.

ज़रूर पढ़ें