Morena News: मुरैना में डाक विभाग के कर्मचारी ने की आत्महत्या, अफसरों पर प्रताड़ना का आरोप

Morena News: प्रिंस हरचंद बसई पोस्ट ऑफिस में बीपीएम (ब्रांच पोस्ट मास्टर) के पद पर पदस्थ था और रेलवे स्टेशन के पास सुभाषनगर में किराए के मकान में रहता था. शनिवार सुबह उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी.
Morena postal worker commits suicide (symbolic Image)

मुरैना के डाक कर्मचारी ने की आत्महत्या (सांकेतिक तस्वीर)

रिपोर्ट- मनोज उपाध्याय

Morena News: मुरैना जिले के हरचंद बसई गांव स्थित पोस्ट ऑफिस में पदस्थ एक डाक कर्मचारी ने कथित तौर पर अधिकारियों की मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान प्रिंस पुत्र अशोक कुमार (19 वर्ष), निवासी रिठाल, जिला रोहतक (हरियाणा) के रूप में हुई है.

प्रिंस बीपीएम के पद पर पदस्थ था

प्रिंस हरचंद बसई पोस्ट ऑफिस में बीपीएम (ब्रांच पोस्ट मास्टर) के पद पर पदस्थ था और रेलवे स्टेशन के पास सुभाषनगर में किराए के मकान में रहता था. शनिवार सुबह उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है.

क्या लिखा था सुसाइड नोट में ?

सुसाइड नोट में प्रिंस ने लिखा है कि उस पर काम का अत्यधिक दबाव था और अधिकारी उसे मानसिक रूप से परेशान करते थे. मृतक के बड़े भाई कदम सिंह ने बताया कि प्रिंस ने करीब एक साल पहले मुरैना डाकघर में ज्वाइन किया था. एक माह पूर्व उसके चाचा जगवीर की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी, जिस कारण वह गांव गया था. इसी दौरान उसे फोन कर यह कहकर तुरंत ड्यूटी पर बुलाया गया कि कोई बड़ा अधिकारी आ रहा है.

परिजनों ने लगाया आरोप

परिजनों का आरोप है कि वापस लौटने के बाद प्रिंस को डराया-धमकाया गया और नौकरी से निकालने की धमकी दी गई. यह भी आरोप सामने आए हैं कि उससे 5 हजार रुपये लेकर समझौता कराया गया, जबकि ज्वाइनिंग के समय भी 25 हजार रुपये लिए जाने की बात कही जा रही है.

ये भी पढ़ें-Sagar: सागर में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला, मुस्लिम युवक पर दलित परिवार को जिंदा जलाने का आरोप, दो युवकों की मौत

सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच जारी

परिजनों के मुरैना पहुंचने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
स्टेशन रोड थाना प्रभारी कुलदीप राजपूत ने बताया कि पोस्ट ऑफिस कर्मचारी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. कमरे से मिले सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

ज़रूर पढ़ें