Morena: रेत तस्कर को वन विभाग ने पकड़ा; ड्राइवर बोला- डंपर मंत्री जी के बेटे का है, एदल कंषाना ने बदनाम करने की साजिश बताया

बंकू कंषाना मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना के बेटे हैं. बंकू कंषाना का कहना है कि डंपर जनरल सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है.
The accused caught while illegally smuggling sand said that the dumper belongs to the minister's son Banku Kanshana.

रेत की अवैध तस्करी करते पकड़े गए आरोपी ने बताया कि डंपर मंत्री के बेटे बंकू कंषाना का है.

Illegal Sand Mining In Morena: मुरैना में डंपर में रेत की तस्करी कर रहे एक आरोपी को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है. पकड़े जाने के बाद ड्राइवर ने बताया कि डंपर कैबिनेट मंत्री एदल सिंह कंषाना के बेटे बंकू कषाना का है. डंपर पर ‘ए एस कंशाना’ भी लिखा हुआ है. वहीं मंत्री एदल सिंह कंषाना ने इसे खुद के खिलाफ साजिश बताया है. उन्होंने कहा, ‘मेरी छवि को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. पकड़ा गया डंपर मेरा नहीं है. इसके पीछे राजनीतिक लोग हैं.

ये भी पढ़ें: MP में 5 साल में 34 हजार से ज्यादा रेप केस दर्ज; 19 % मामले बढ़े, 34 प्रतिशत सिर्फ OBC पीड़िता

‘डंपर को बंकू भैया के मुंगावली प्लांट पर ले जा रहा’

देर रात चंबल नदी से डंपर के जरिए अवैध खनन किया जा रहा था. वन विभाग की टीम ने जब आरोपी को पकड़ा तो उसने बताया, ‘यह मेरा डंपर नहीं है. मैं डंपर को मंत्री जी एदल सिंह कंसाना के बेटे बंकू भैया के मुंगाव‍ली प्लांट पर जा रहा हूं. बंकू भैया रोड बनाने का काम करते हैं. मैं तो रोजान एक हजार रुपये की दिहाड़ी पर काम करता हूं.’

मंत्री बोले- मेरी छवि को बदनाम करने की साजिश है

वहीं मामले पर मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना ने इसे अपने खिलाफ साजिश बताया है. उन्होंने कहा, ‘यह मेरी छवि को बदनाम करने की साजिश है. जो डंपर पकड़ा गया है, वह मेरा नहीं है. इसके पीछ कुछ राजनीतिक लोग लगे हैं, जिनके इशारे पर मेरे खिलाफ गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है.’

वहीं मंत्री के बेटे कू कंषाना ने बताया, ‘डंपर जनरल सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है. इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है. ड्राइवर झूठ बोल रहा है.’

डंपर मालिक की पहचान की जा रही है

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ड्राइवर ने किसी नेता के डंपर होने की बात बताई है. अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. डपर के मालिक की पहचान की कोशिश की जा रही है.

ज़रूर पढ़ें