Video: मुरैना में 3 पपीज को मार डाला, मां-बेटे ने मिलकर डंडे और लात से पीटा; फीमेल डॉग की भी लाश मिली
मां-बेटे ने पीट-पीटकर पपीज को मार डाला.
Puppies Killed In morena: मध्य प्रदेश के मुरैना में मां और बेटे ने मिलकर 3 पपीज को मार डाला. मां ने डंडे से पपीज को पीटा और जबकि बेटे ने पैर से किक मारी. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पशु प्रेमियों ने पुलिस से शिकायत की है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अरमान खान और उसकी मां सलमा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी अरमान और सलमाने के घर के दरवाजे के सामने फीमल डॉग और उसके एक और पपी की लाश मिली है.
विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला
पूरा मामला महावीरपुरा इलाके में मंगलवार का है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. पपीज चिल्ला रहे हैं जबकि सलमा डंडे से पीट रही है. सलमा पपीज को तब तक पीटती रही, जब तक पपीज ने दम नहीं तोड़ दिया. दूसरे वीडियो में सलमा का बेटा अरमान पपीज को किक मारता हुआ दिखा दिखाई दे रहा है.
बताया जा रहा है कि फीमेल डॉग ने पपीज को सलमा और अरमान के घर के पास जन्म दिया था और वो घर के सामने ही बैठे रहते थे. उनका कहना था कि कुत्तों की वजह से बहुत गंदगी होती है. जिसके कारण उन्होंने पपीज को मार डाला.
पशु प्रेमी ने पुलिस से की शिकायत
घटना का वीडियो सामने आने के बाद गऊ रक्षा समिति के सदस्य और पशु प्रेमी हेमू पंडित अपने साथियों के साथ कोतवाली पहुंचे. उन्होंने पुलिस से पपीज की हत्या की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने सलमा और अरमान के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
कोतवाली प्रभारी दीपेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पपीज की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.