MP Foundation Day: ग्वालियर में मंच छोड़कर जमीन पर बैठीं कलेक्टर रुचिका चौहान, वजह जानकर आप भी करेंगे तारीफ
ग्वालियर: मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम में सभागार के फर्श पर बैठीं कलेक्टर रुचिका चौहान
MP Foundation Day: ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में मध्य प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूल और कॉलेज के छात्र और अन्य नागरिक शामिल हुए. दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बैठने के लिए कुर्सियों की कमी हो गई, तो स्कूली बच्चों फर्श पर बैठने के लिए कहा गया. ये देखकर जिला कलेक्टर रुचिका चौहान भी जमीन पर आकर बैठ गईं.
प्रेरणादायक अनुभव रहा है- कलेक्टर
कार्यक्रम स्थल पर बच्चों को जमीन पर बैठा देख कलेक्टर मंच से उतरीं और वे भी फर्श पर बैठ गईं. उनका ये सराहनीय कदम चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मीडिया से बात करते हुए रुचिका चौहान ने कहा कि बच्चे हमारे भविष्य हैं और उनके बीच बैठना प्रेरणादायक अनुभव रहा है.
विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए
मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस आयोजन में एमपी के साथ-साथ भारतीय परंपरा, जीवन मूल्यों और संस्कारों पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं. राज्य सरकार की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनियां लगाई गईं. मुख्य अतिथि ने इस दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभ वितरित किए.