MP Assembly Budget Session: अनुपूरक बजट हुआ पारित, विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

होली की छुट्टी के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही जारी है. बजट सत्र के 5वें दिन बजट पर चर्चा की जा रही है. सत्र के दौरान कांग्रेस ने तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की.
MP Assembly Budget Session proceedings start

मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है.

MP Assembly Budget Session: मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के 5वें दिन की कार्यवाही जारी है. बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस ने तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की. प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायकों ने मंडला में हुए एनकाउंटर को फर्जी बताकर वॉक आउट कर दिया. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने बढ़ते कर्ज को लेकर सरकार से सवाल किया. उन्होंने कहा- सरकार लोगों की आमदनी नहीं बढ़ा पाई है. सरकार मध्य प्रदेश की जनता को कितने कर्ज में डुबोएगी.

कमलनाथ ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी आज विधानसभा की कार्यवाही में पहुंचे. उन्होंने मऊगंज में हुई हिंसा को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘मऊगंज में एएसआई की हत्या और इंदौर में वकील-पुलिस झड़प हो गई. मध्यप्रदेश कानून अव्यवस्था की राजधानी बन चुका है. पूरा देश मध्यप्रदेश की ओर देख रहा है.

‘देवी, देवताओं का अपमान करना कांग्रेस की आदत’

कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस नेता रेखा जैन के बयान पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा, ‘हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करना कांग्रेस की आदत हो गई है. इसे बहुसंख्यक समाज अब सहन नहीं करेगा.’ कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस नेता के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है. जिसमें रेखा जैन ने भगवान परशुराम की तुलना औरंगजेब से तुलना की थी.

कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी करते हुए वॉक आउट किया

सदन में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायकों ने मंडला में नक्सली एनकाउंटर को फर्जी बताया. साथ ही मामले में जांच की मांग की है. इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी करते हुए वॉकआउट कर दिया.

1 of 1
1 of 1

ज़रूर पढ़ें