MP Assembly Session: विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, 9 घंटे चला सदन, विपक्ष ने की सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग
MP Assembly Session: विधानसभा की कार्यवाही के पहले दिन लंच के बाद नियम-139 के अंतर्गत अतिवृष्टि से हुए नुकसान पर चर्चा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के निर्देश पर नगर पालिका संशोधन विधेयक पेश किया गया.
मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र 2025
MP Assembly Session: मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र का सोमवार को पहला दिन था. छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड और इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों के कुतरने के बाद बच्चों की मौत के विरोध में कांग्रेस विधायक सेना पटेल पूतना के ड्रेसअप में पहुंचीं. इसके साथ ही कांग्रेस विधायकों ने किसानों, एमएसपी के मुद्दों पर जमकर हंगामा किया.
नगर पालिका संशोधन विधेयक पेश
विधानसभा की कार्यवाही के पहले दिन लंच के बाद नियम-139 के अंतर्गत अतिवृष्टि से हुए नुकसान पर चर्चा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के निर्देश पर नगर पालिका संशोधन विधेयक पेश किया गया. नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधेयक पेश किया. इस पर सत्र के दूसरे दिन यानी मंगलवार (2 दिसंबर) को चर्चा होगी.