MP Assembly Winter Session: 17 दिसंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र, स्पीकर और CM मोहन यादव की सहमति के बाद लगी मुहर

MP Assembly Winter Session: मध्य प्रदेश विधानसभा में 5 दिनों का शीतकालीन सत्र समाप्त होने के बाद एक दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन होना है. स्पीकर और CM मोहन यादव की सहमति के बाद इस पर मुहर लग गई है.
MP Assembly

मध्‍य प्रदेश विधानसभा

MP Assembly Winter Session: मध्य प्रदेश विधानसभा का 5 दिवसीय शीतकालीन सत्र खत्म हो चुका है. इस सत्र के खत्म होने के 12 दिनों बाद अब एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बीच सहमति बनने के बाद 17 दिसंबर को विशेष सत्र का बुलाया गया है. दोनों के बीच सहमति के बाद विशेष सत्र बुलाने के फैसले पर मुहर लग गई है.

17 दिसंबर को विधानसभा का विशेष सत्र

विधानसभा सत्र की पहली बैठक के 75 साल पूरे होने पर 17 दिसंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. इस विशेष सत्र में मध्य प्रदेश के समग्र विकास पर चर्चा होगी. एक दिवसीय विशेष सत्र मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का आठवां सत्र होगा. यह सत्र सुबह 11 बजे से शुरू होगा.

अधिसूचना जारी

विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र के संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. राज्यपाल मंगू भाई पटेल के अनुमोदन के बाद विधानसभा सचिवालय ने यह अधिसूचना शुक्रवार को जारी की है.

मध्य प्रदेश विधानसभा की पहली बैठक के 75 साल पूरे

यह 16वीं विधानसभा का आठवां सत्र होगा. खास बात यह है कि इसी दिन मध्य प्रदेश विधानसभा की पहली बैठक के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं. यह सत्र सिर्फ एक दिन का होगा, जिसमें मध्य प्रदेश को विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाने पर चर्चा की जाएगी.

1 से 5 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र

मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर 2025 से शुरू हुआ था, जो 5 दिसंबर तक चला था.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बढ़ाई गई सुरक्षा, गृह मंत्रालय के इनपुट के बाद दिल्ली-भोपाल में बंगलों के सामने की बैरिकेडिंग

बता दें कि विशेष सत्र में प्रदेश के विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की दिशा में सरकार की योजनाओं और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.

ज़रूर पढ़ें