Naxal Surrender: एमपी के बालाघाट में 6 नक्सलियों का सरेंडर, नक्सली कमांडर दीपक ने भी डाले हथियार
नक्सली कमांडर दीपक
Balaghat Naxal Surrender: मध्य प्रदेश के बालाघाट में नक्सलियों ने एक बार फिर सरेंडर किया है. MMC (महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़) जोन के नक्सली कमांडर दीपक ने अपने साथियों के साथ मिलकर देवरबेली पुलिस चौकी में आत्मसमर्पण कर दिया है. सोमवार को कुल मिलाकर 6 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. इससे पहले रविवार (7 दिसंबर) बालाघाट में ही सीएम मोहन यादव को हथियार सौंपकर आत्मसमर्पण किया था .
नक्सलमुक्त हुआ बालाघाट
दोनों दिनों में 16 नक्सलियों के सरेंडर करने के बाद बालाघाट नक्सलमुक्त बन गया है. जिन 6 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, उनमें सबसे प्रमुख नक्सली कमांडर दीपक है. दीपक को छोटा दीपक, मंगल सिंह और सुधाकर मेहत्तर उईके नाम से भी जाना जाना है. सरकारी स्त्रोतों के मुताबिक दीपक की उम्र 52 साल बताई जा रही है.
दीपक बालाघाट जिले के बैहर तहसील के पालेगुंडी गांव का रहने वाला है. जानकारी है कि दीपक गैर-कानूनी रूप से हथियार मंगाता था और उसे हथियार रिपेयर करना भी आता है. गवर्नमेंट सोर्स के अनुसार उसके पास स्टेन गन भी है.
'पुनर्वास से पुनर्जीवन' के अंतर्गत चार महिलाओं सहित 10 इनामी नक्सली आज बालाघाट में आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ गए। यह सुशासन की शक्ति, कानून व्यवस्था की दृढ़ता और विकास में विश्वास का सुफल है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 7, 2025
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के सशक्त नेतृत्व एवं माननीय… pic.twitter.com/KVLhoJr1Ka
‘नक्सल-मुक्त प्रदेश बनने की दिशा में निरंतर कदम’
बालाघाट में 10 नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके कहा कि ‘पुनर्वास से पुनर्जीवन’ के अंतर्गत चार महिलाओं सहित 10 इनामी नक्सली आज बालाघाट में आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ गए. यह सुशासन की शक्ति, कानून व्यवस्था की दृढ़ता और विकास में विश्वास का सुफल है.
उन्होंने आगे लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश ‘नक्सल-मुक्त प्रदेश’ बनने की दिशा में निरंतर कदम बढ़ा रहा है. इस दिशा में सुरक्षा बलों के प्रयास प्रशंसनीय हैं.
ये भी पढ़ें: भोपाल के युवक की हुई हिंदू धर्म में वापसी, विश्वास सारंग बोले- जबरन दबाव बनाकर शुभम को अमन खान बनाया
इन 10 नक्सलियों ने किया था सरेंडर
- सुरेंद्र उर्फ कबीर (SZCM, सचिव MMC)
- राकेश होडी उर्फ मनीष (SZCM, KB डिवीजन)
- समर (ACM, भोरमदेव AC)
- लालसू (गार्ड, सुरेंद्र उर्फ कबीर)
- शीला (ACM, भोरमदेव AC)
- नवीन (ACM)
- जरीना (ACM)
- शिल्पा
- सुनीता
- एक और कबीर गनमैन