MP Monsoon News: एमपी में अगले तीन दिन हल्की बारिश का दौर, अब तक 19 फीसदी ज्यादा पानी गिरा, लौटता हुआ मानसून भी भिगाएगा

MP Weather News: एमपी में मानसून ने 16 जून को एंट्री ली थी. जून, जुलाई, अगस्त महीने में झमाझम बारिश हुई. प्रदेश में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. मंगलवार तक बात करें तो प्रदेश में सामान्य औसत बारिश से 19 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है
mp weather forecast today

मध्‍य प्रदेश मानसून

MP Mausam: मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर थम गया है, राज्य में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले तीन दिन हल्की बारिश होगी. प्रदेश के 20 जिलों में मंगलवार को बारिश हुई. बड़वानी जिले के सेंधवा में राज्य की सबसे ज्यादा 91 मिमी बारिश दर्ज की गई. फिलहाल एमपी में बारिश का कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है. IMD ने अनुमान जताया है कि प्रदेश में लौटते हुए मानसून से बारिश होगी.

दो जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने बड़वानी और धार में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, विदिशा , नीमच, गुना, आलीराजपुर, ग्वालियर, दतिया, कटनी, मैहर, छतरपुर, शाजापुर समेत 30 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. फिलहाल राज्य के बड़े हिस्से में बारिश का सिस्टम कमजोर होने से उमस और गर्मी का असर देखने को मिल रहा है.

अब तक औसत से 19 फीसदी ज्यादा बारिश

एमपी में मानसून ने 16 जून को एंट्री ली थी. जून, जुलाई, अगस्त महीने में झमाझम बारिश हुई. प्रदेश में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. मंगलवार तक बात करें तो प्रदेश में सामान्य औसत बारिश से 19 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. अब तक प्रदेश में 44 इंच बारिश हो चुकी है जो औसत सामान्य बारिश 36.7 इंच से 7.3 इंच ज्यादा है.

ये भी पढ़ें: MP News: सीएम मोहन यादव आज कटंगी में किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे 337 करोड़ की बोनस राशि, 4315 युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र

गुना में सबसे ज्यादा बारिश हुई

प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश गुना में 65.39 इंच दर्ज की गई है, जो सामान्य से 29 इंच ज्यादा है. टॉप 5 की बात करें तो गुना के बाद, रायसेन, मंडला, श्योपुर और अशोकनगर हैं. प्रदेश की सबसे कम बारिश खरगोन में 27.32 इंच बारिश हुई है. बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर में अब तक सबसे ज्यादा 46.58 इंच बारिश हुई है वहीं सबसे कम बारिश उज्जैन में दर्ज की गई है.

ज़रूर पढ़ें