MP Board 10th Result: 10वीं में टॉप करने वाली प्रज्ञा जायसवाल की सफलता का क्या है राज? CM बोले- मैं इस बच्ची से जरूर मिलना चाहूंगा

टॉपर प्रज्ञा जायसवाल ने बताया कि सफलता हासिल करने के लिए टाइम मैनेजमेंट और फोकस बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई करते समय मैं सोशल मीडिया से दूर रहती थी. पढ़ाई के लिए ठोस योजना बनाई और हर दिन के हिसाब से उसपर काम किया.
Pragya Jaiswal who topped the MP Board Exam.

MP Board Exam में टॉप करने वाली प्रज्ञा जायसवाल.

MP Board 10th Result: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 10वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है. सिंगरौली की बेटी प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है. प्रज्ञा की ये उपलब्धि उनके माता-पिता समेत पूरे जिले के लिए गर्व की बात है. प्रज्ञा के रिजल्ट ने बता दिया कि किसी भी लक्ष्य को मेहनत और समर्पण से हासिल किया जा सकता है. जानिए सफलता को हासिल करने के लिए प्रज्ञा जायसवाल ने क्या बताया.

टाइम मैनेजमेंट और फोकस जरूरी

टॉपर प्रज्ञा जायसवाल ने बताया कि सफलता हासिल करने के लिए टाइम मैनेजमेंट और फोकस बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई करते समय मैं सोशल मीडिया से दूर रहती थी. पढ़ाई के लिए ठोस योजना बनाई और हर दिन के हिसाब से उसपर काम किया.

उन्होंने कहा, ‘अगर आप प्लानिंग करके मेहनत के साथ सही दिशा में काम कर रहे हैं तो आपको सफलता जरूर मिलेगी.

CM बोले- इस बच्ची से जरूर मिलना चाहूंगा

सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में 500 अंक लाकर सभी को हैरान कर दिया है. प्रज्ञा की उपलब्धि से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी काफी प्रभावित हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विषयों में पूरे अंक लाने वाली इस बच्ची से मैं मिलना चाहूंगा.

प्रज्ञा बोलीं- UPSC की तैयारी करूंगी

प्रज्ञा ने कहा, ‘मैं सभी स्टूडेंट्स को मैसेज देना चाहूंगी कि अगर आप मेहनत और सही दिशा में काम करते हैं तो सपनों को हकीकत में बदला जा सकता है.’ उन्होंने कहा कि मैं अब आगे UPSC के लिए तैयारी करूंगी.

ये भी पढ़ें: MP Board Result घोषित, 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल ने मारी बाजी, 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने किया टॉप

बोर्ड एग्जाम में बेटियों ने बाजी मारी

10वीं बोर्ड एग्जाम में बेटियों ने एक बार फिर बाजी मारी है. सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है. वहीं रीवा के आयुष द्विवेदी 499 अंक के साथ सेकंड और जबलपुर की शैजाह फातिमा 498 अंक के साथ थर्ड टॉपर रहीं. जबकि सीधी की मानसी साहू ने 500 में 497 अंक लाकर चौथा स्थान और सागर के सुंबुल खान ने 500 में 496 अंक लाकर पांचवां स्थान हासिल किया. 10वीं में टॉप 200 में 144 लड़कियां हैं.

इस साल 9 लाख 53 हजार छात्र-छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा दी थी. इनमें से 76.22 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए. आदिवासी अंचल मंडला से 10वीं में 89.83% परीक्षार्थी पास हुए हैं.

ज़रूर पढ़ें