MP Board 5th-8th Result 2025: खत्म हुआ इंतजार, MP 5वीं-8वीं बोर्ड रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश के छात्रों के लिए जरूरी खबर है. 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. जानें कैसे अपना रिजल्ट चेक करें-
result (2)

कॉन्सेप्ट इमेज

MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश के 5वीं और 8वीं क्लास के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश (RSKMP) की ऑफिशियल वेबसाइट पर 5वीं और 8वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल 5वीं की परीक्षा में 11 लाख 17 हजार और 8वीं बोर्ड परीक्षा में 11 लाख 68 हजार से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. जानिए छात्र अपना रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं.

MP 5वीं-8वीं बोर्ड रिजल्ट जारी

मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश (RSKMP) की ऑफिशियल वेबसाइट rskmp.in पर MP 5वीं-8वीं बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया है. यह बोर्ड रिजल्ट 28 मार्च को दोपहर 1 बजे जारी किए गए. छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.rskmp.in पर जाकर अपना रोल नंबर और समग्र ID दर्ज करना होगा.

लड़कियों ने मारी बाजी

कक्षा 5वीं बोर्ड परीक्षा में 92.70% विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि कक्षा 8वीं परीक्षा में 90.02% विद्यार्थियों को सफलता मिला है. लड़कों की तुलना में इस साल भी लड़कियों का रिजल्ट ज्यादा अच्छा रहा. कक्षा 5वीं में 91.38% छात्र तो 94.12% छात्राएं पास हुई हैं. वहीं, कक्षा 8वीं में 88.41% छात्र और 91.72% छात्राएं पास हुई हैं.

कैसे चेक करें अपना बोर्ड रिजल्ट?

  • सबसे पहले राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश (RSKMP) की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाएं.
  • यहां होमपेज पर, MP 5th Result Direct Link या MP Board 8th Result Direct Link पर क्लिक करें.
  • नया पेज खुलने पर अपना रोल नंबर और समग्र ID दर्ज करें.
  • रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा. अपना रिजल्ट चेक करें.
  • अब इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

ये भी पढ़ें- गर्मियों में हीट स्ट्रोक बढ़ा सकता है आपकी परेशानी, ऐसे रखें अपनी सेहत का ख्याल

फरवरी में हुई थी परीक्षा

मध्य प्रदेश में 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी से 5 मार्च के बीच हुआ था. दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा में कुल मिलकर 22 लाख 85 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे.

ज़रूर पढ़ें