MP Board Exam: साल में दो बार होगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा, नहीं देना होगा सप्लीमेंट्री एग्जाम, इस दिन आ सकते हैं रिजल्ट
माध्यमिक शिक्षा मंडल (फाइल फोटो )
MP Board Exam: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के छात्रों को बेसब्री से रिजल्ट इंतजार है. इससे पहले छात्र-छात्राओं को खुश कर देने वाली खबर सामने आई है. एमपी बोर्ड एग्जाम (Madhya Pradesh Board Exam) अब साल में एक बार नहीं दो बार होंगे. इसके साथ ही सप्लीमेंट्री परीक्षा को खत्म करने का निर्णय लिया गया है. ये निर्णय इसी शैक्षणिक सत्र से लागू किया जाएगा.
हर 6 महीने में होगी परीक्षा
मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं दो बार होगी. पहली परीक्षा फरवरी से मार्च और दूसरी जुलाई-अगस्त में होगी. इसके लिए शुक्रवार यानी 2 मई को राजपत्र में अधिसूचना जारी कर दी गई है. स्कूल शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा मंडल विनियम 1965 के तहत नोटिफिकेशन जारी किया गया है. कॉलेज में जिस तरह सेमेस्टर के एग्जाम लिए जाते हैं, उसी आधार पर ये एग्जाम होंगे. इसके साथ ही सप्लीमेंट्री एग्जाम भी बंद कर दिया जाएगा. ये सारे परिवर्तन इसी शैक्षणिक सत्र से लागू होगा.
दोनों परीक्षाओं के आधार पर तय होगा परिणाम
दोनों परीक्षा के अंकों के आधार पर फाइनल रिजल्ट तय होंगे. पहली परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को दूसरी परीक्षा में मौका दिया जाएगा. जो छात्र-छात्राएं सभी विषयों में उत्तीर्ण होंगे, वे अंक सुधार के लिए भी दूसरी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
ये भी पढ़ें: Love Jihad Case: आरोपी फरहान के शॉर्ट एनकाउंटर पर बयानबाजी तेज, उमंग सिंघार बोले- ध्यान भटकाने की कोशिश
कब जारी होंगे 2024-25 के रिजल्ट?
एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के करीब 17 लाख छात्र-छात्राएं बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. मूल्यांकन का कार्य लगभग आखिरी स्टेज पर है. जल्द ही रिजल्ट को जारी कर दिया जाएगा. मई के पहले सप्ताह या दूसरे सप्ताह जारी कर दिया जाएगा. एमपी बोर्ड के रिजल्ट्स mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpresults.nic.in पर जारी होंगे.