MP Board Exam: एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में ढाई महीने बाकी, मंडल ने अब तक जारी नहीं किए सैंपल पेपर

MP Board Exam: माशिमं द्वारा हर साल बोर्ड परीक्षा शुरू होने के छह महीने पहले सैंपल पेपर जारी किए जाते थे, ताकि विद्यार्थी छमाही और वार्षिक परीक्षा की तैयारी कर सकें.
MP Board Exam

एमपी बोर्ड परीक्षा

MPBSE Sample Paper 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सात फरवरी से प्रारंभ होनी हैं. परीक्षा शुरू होने में करीब ढाई महीने का ही समय बाकी है, लेकिन अब तक शिक्षा मंडल ने परीक्षा का सैंपल पेपर या ब्लू प्रिंट जारी नहीं किया है. प्रदेश के करीब 18 लाख विद्यार्थी सैंपल पेपर का इंतजार कर रहें हैं.

कब जारी होगा सैंपल पेपर?

माशिमं द्वारा हर साल बोर्ड परीक्षा शुरू होने के छह महीने पहले सैंपल पेपर जारी किए जाते थे, ताकि विद्यार्थी छमाही और वार्षिक परीक्षा की तैयारी कर सकें. इस बार मंडल द्वारा अभी तक सैंपल पेपर जारी नहीं हुए हैं. छात्रों को अभी तक चैप्टर वाइस अंक और प्रश्न पैटर्न की जानकारी नहीं है. ऐसे में विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने में परेशानी हो रही है. साथ ही छात्र अंक योजना के बिना ही छमाही परीक्षा दे रहे है. हालांकि, मंडल के अधिकारियों का कहना है कि सैंपल पेपर 25 नवंबर को जारी किए जा सकते है.

ऐसी होगी अंक योजना

माशिमं ने सत्र 2025-26 के लिए अंक योजना जारी की थी. इसके मुताबिक 11वीं और 12वीं में गैर प्रायोगिक विषय के थ्योरी पेपर 80 अंक और प्रोजेक्ट 20 अंकों का होगा. वहीं प्रायोगिक विषय के थ्‍योरी पेपर 70 अंक और प्रैक्टिकल परीक्षा के 30 अंक की होंगी.वहीं प्रश्न-पत्र हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा. वहीं 9वीं और 10वीं में सभी विषय के थ्‍योरी पेपर 75 अंक के होंगे और आंतरिक मूल्यांकन 25 अंक का होगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट के बाद अलर्ट मोड पर एमपी, CM मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक, पुलिस के आला अधिकारी मीटिंग में मौजूद

मध्य प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) के परीक्षा नियंत्रक बलवंत वर्मा ने बताया कि 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के सैंपल पेपर जल्द अपलोड कर दिए जाएंगे, जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होगी. उमीद है कि 25 नवंबर तक परीक्षा के सैंपल पेपर जारी हो जाएंगे.  

ज़रूर पढ़ें