MP बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्रों के लिए दूसरा मौका, 10वीं-12वीं रि-एग्जाम के लिए इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई
MP बोर्ड रिएग्जाम
MP Board Re-Exams: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में असफल हुए या अनुपस्थित रहे छात्रों के लिए एक राहत भरा फैसला लिया है. बोर्ड की ओर से ऐसे छात्रों का साल खराब न हो इसलिए दोबारा बोर्ड परीक्षाओं की तारीख का ऐलान कर दिया है.
जून-जुलाई में होगी परीक्षा
यह कदम उन लाखों छात्रों के लिए बड़ा मौका है, जो पहली बार परीक्षा में असफल रहे या किसी कारणवश परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए. 10वीं-12वीं बोर्ड रिएग्जाम का आयोजन जून-जुलाई 2025 में किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आवेदन और परीक्षा की तारिखों का भी ऐलान कर दिया गया है.
देखें परीक्षा का शेड्यूल
10वीं बोर्ड परीक्षा: 17 जून 2025 से 26 जून 2025 तक
12वीं बोर्ड परीक्षा: 17 जून 2025 से 5 जुलाई 2025 तक
MPBSE के मुताबिक 10वीं बोर्ड के रीएग्जाम 10 दिनों तक चलेंगे, जबकि 12वीं बोर्ड के रिएग्जाम करीब 20 दिनों तक आयोजित होंगे.
आवेदन प्रक्रिया और शुल्क
दूसरी परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक छात्रों को आवेदन प्रक्रिया का पालन करना होगा।. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे और इसके लिए छात्रों को अपने स्कूल के माध्यम से आवेदन करना होगा.
छात्रों को मध्य प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
ये भी पढ़ें- Bhopal Airport पर Passport को लेकर Airline Staff और Passenger में विवाद
आवेदन की अंतिम तारीख
10वीं-12वीं बोर्ड रि-एग्जाम के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 मई 2025 है. प्रत्येक विषय के लिए 500 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है. यह शुल्क सभी छात्रों के लिए समान है. छात्रों को अपने स्कूल के माध्यम से ही आवेदन करना होगा, जहां वे पहले से पंजीकृत हैं.
दूसरी परीक्षा का उद्देश्य और पात्रता
मध्य प्रदेश बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यह दूसरी परीक्षा विशेष रूप से उन छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है, जो 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में असफल रहे या किसी कारणवश परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके. यह फैसला उन छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो अपने शैक्षणिक भविष्य को बेहतर बनाना चाहते हैं. इसके साथ ही, बोर्ड ने यह भी प्रावधान किया है कि जो छात्र पहले ही परीक्षा में पास हो चुके हैं वे अपने अंकों को और बेहतर करने के लिए इस दूसरी परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं. हालांकि, अंक सुधार के लिए केवल एक विषय में परीक्षा देने की अनुमति होगी.