MP Board Result: कॉमर्स में ग्वालियर की रिमझिम तो बायो में दमोह की गार्गी ने मारी बाजी, देखें स्ट्रीम वाइज टॉपर्स के नाम
MP 12वीं बोर्ड टॉपर्स
MP Board Result: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने एमपी 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. शैक्षणिक सत्र 2024-25 में भी प्रदेश में लड़कियों ने बाजी मारी है. सतना जिले की रहने वाली प्रियल द्विवेदी ने पूरे प्रदेश में 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है. मैथ्स-साइंस स्ट्रीम की प्रियल ने 500 में से 492 मार्क्स हासिल किए हैं. वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम में ग्वालियर की रिमझिम करोठिया और बायोलॉजी में दमोह की गार्गी अग्रवाल ने बाजी मारी है. देखिए स्ट्रीम वाइज टॉपर्स की लिस्ट-
सतना की प्रियल द्विवेदी ने किया 12वीं में टॉप
सतना जिले की रहने वाली प्रियल द्विवेदी ने इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में पूरे प्रदेश में टॉप किया है. मैथ्स-साइंस स्ट्रीम की स्टूडेंट प्रियल ने 500 में से 492 अंक हासिल किए हैं. उन्होंने 98.4% अंक लाकर पूरे प्रदेश में टॉप किया है.
12वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी
इस साल एक बार फिर 12वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. 5 अलग-अलग स्ट्रीम्स में से तीन स्ट्रीम में लड़कियों ने बाजी मारी है. मैथ्स-साइंस स्ट्रीम में प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है. इसके अलावा कॉमर्स स्ट्रीम में ग्वालियर की रिमझिम करोठिया और बायोलॉजी में दमोह की गार्गी अग्रवाल ने टॉप किया है. एग्रीकल्चर और आर्ट्स स्ट्रीम में लड़कों ने टॉप किया है.
स्ट्रीम वाइज टॉपर लिस्ट
देखें स्ट्रीम वाइज टॉपर की लिस्ट
| नाम | जिला | स्ट्रीम | मार्क्स |
| प्रियल द्विवेदी | सतना | मैथ्स-साइंस | 492/500 |
| रिमझिम करोठिया | ग्वालियर | कॉमर्स | 491/500 |
| गार्गी अग्रवाल | दमोह | बायोलॉजी (साइंस) | 484/500 |
| अंकुर यादव | रीवा | ह्यूमैनिटीज (आर्ट्स) | 489/500 |
| हरि ओम साहू | छिंदवाड़ा | कृषि | 486/500 |
| योग्यता टंक | भिंड | होम साइंस | 478/500 |
मैथ्स-साइंस टॉपर्स लिस्ट
- प्रियल द्विवेदी (सतना), प्रथम
- हर्ष पांडे (सतना) और सरफराज पटेल (धार), द्वितीय
- मंदाकिनी पांडे (रीवा), तृतीय
आर्ट्स स्ट्रीम टॉपर लिस्ट
- अंकुर यादव (रीवा), प्रथम
- आर्यन पांडे (रीवा), अभिषेक मिश्रा (रीवा), हिना देवी (शहडोल), द्वितीय
- अर्चना अहिरवार (विदिशा), तृतीय
ये भी पढ़ें- बिना इंटरनेट ऐसे चेक करें MP बोर्ड रिजल्ट
ऐसे देखें वेबसाइट पर अपना रिजल्ट
छात्र सबसे पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर MP Board 12वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
अब आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें.
अब आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.
मैसेज पर भी देख सकते हैं रिजल्ट
एमपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट लिए आप अपने इनबॉक्स में जाएं.
अब टाइप करें, MPBSE12 और स्पेस देकर अपना Roll Number लिखें. इसके बाद आप इसे 56263 पर भेज दें.
तुरंत ही आपका रिजल्ट आपको मैसेज में मिल जाएगा.
ऐप पर भी देखें रिजल्ट
अपने स्मार्ट फोन के गूगल प्ले स्टोर से MPBSE ऐप को इंस्टॉल करें.
एप इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें.
रिजल्ट जानने के लिए ‘Know your Result’ पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर और डिटेल दर्ज करें.
‘सबमिट’ बटन पर क्लिक कर अपना रिजल्ट देखें.