MP Budget 2025: युवा शक्ति, निर्मल नर्मदा समेत मोहन सरकार के पिटारे में क्या-क्या नया है?

MP Budget 2025: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के दूसरे बजट में कई नई योजनाओं की घोषणा की गई है. जानिए इस बार क्या-क्या नया है?
mp_budget_2025

बजट में क्या नया है?

MP Budget 2025: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार का दूसरा बजट आ गया है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Devda) ने 4 लाख 21 हजार करोड़ रुपए का यह बजट पेश किया. ‘GYAN’ पर आधारित प्रदेश सरकार के इस पिटारे में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. साथ ही अलग-अलग वर्गों के लिए कई नई योजनाओं की भी घोषणा की गई है. जानिए इस बजट में क्या-क्या नया है.

मध्य प्रदेश के बजट में नया क्या है?

  • सीएम केयर योजना
  • मुख्यमंत्री सुगम परिवहन योजना
  • धार में डायनासोर जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान
  • डिंडौरी में घुघवा जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान
  • वन विज्ञान केंद्र
  • अविरल निर्मल नर्मदा योजना
  • जिला विकास सलाहकार समिति का गठन
  • धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष ग्राम अभियान
  • मुख्यमंत्री समृद्ध परिवार योजना
  • राज्यस्तरीय बीमा समिति
  • डिजिटल यूनिवर्सिटी
  • राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय
  • लोकमाता देवी अहिल्बाई कौशल विकास कार्यक्रम
  • सीएम युवा शक्ति योजना
  • मुख्यमंत्री मछुआ समृद्ध योजना
  • एकीकृत अधोसंरचना योजना
  • निजी निवेश से संपत्ति का नर्माण
  • सोशल इम्पैक्ट बॉन्ड जारी होंगे
  • मुख्यमंत्री मजरा-टोला सड़क योजना
  • क्षतिग्रस्त पुलों का निर्माण योजना
  • मुख्यमंत्री वृंदावन ग्राम योजना

मोहन सरकार का दूसरा बजट

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मध्य प्रदेश विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट पेश किया. यह मोहन सरकार का दूसरा बजट है. GYAN पर आधारित इस बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखा गया है. लाडली बहना योजना को अटल पेंशन योजना से जोड़ने का ऐलान किया गया है. इस बजट में जनता पर कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया गया है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 1 घंटे 32 मिनट तक बजट पेश किया.

ये भी पढ़ें- MP के किसानों की बल्ले-बल्ले! 0% ब्याज पर लोन, सब्सिडी समेत मोहन सरकार के बजट में हुए बड़े ऐलान

मोहन सरकार का पेपरलेस बजट

मध्य प्रदेश विधानसभा के सदन में मोहन सरकार का यह बजट पेपरलैस पेश किया गया. सभी विधायकों को टेबलैट दिया गया. इस बजट में प्रदेश की महिलाओं, युवाओं, किसानों, विकास और उद्योग पर ज्यादा फोकस रहा.

ये भी पढ़ें- ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता’… MP की महिलाओं के लिए खुला मोहन सरकार का पिटारा, जानें क्या-क्या मिला?

ज़रूर पढ़ें