किसानों की बल्ले-बल्ले! 0% ब्याज पर लोन, सब्सिडी समेत मोहन सरकार के बजट में हुए बड़े ऐलान
MP के किसानों के लिए बजट में क्या है खास?
MP Budget 2025: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए मोहन सरकार का पिटारा खुल चुका है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Devda) ने मोहन सरकार का दूसरा बजट पेश कर दिया है. 4 लाख 21 हजार करोड़ के इस बजट में प्रदेश के किसानों के लिए 0% ब्याज पर लोन, धान के लिए 850 करोड़ की प्रोत्साहन राशि, मुख्यमंत्री डेयरी विकास योजना के ऐलान समेत और भी कई चीजें शामिल हैं. जानें प्रदेश के किसानों को इस बजट में क्या-क्या मिला?
- धान के लिए 850 करोड़ की प्रोत्साहन राशि
- PM बीमा योजना के लिए 2000 करोड़
- किसान प्रोत्साहन योजना के लिए 5230 करोड़
- किसान परिवारों को प्रतिवर्ष 6 हजार देने का ऐलान
- खाद्यान योजना के लिए 7132 करोड़
- PM कृषक मित्र योजना के लिए 447 करोड़
- किसान कल्याण योजना के लिए 5220 करोड़
- मोटे अनाज के लिए श्री अन्न प्रोत्साहन योजना
- किसानों को 0% ब्याज पर मिलेगा लोन
- मुख्यमंत्री डेयरी विकास योजना का ऐलान
- दूध उत्पादकों को 5 रुपये/लीटर सब्सिडी
- गोवंश पालकों को 20-40 रुपये देने का ऐलान
धान खरीदी के लिए 850 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में 6 लाख 69 हजार किसानों से 43 लाख 52 हजार मेट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है, जिसकी राशि 10 हजार 11 करोड़ का भुगतान किसानों के खातों में किया गया है. इसके अतिरिक्त, धान उपार्जन अंतर्गत किसानों को रुपये 4 हजार प्रति हेक्टेयर के मान से प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. धान उपार्जन पर प्रोत्साहन हेतु रुपये 850 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है.
रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा-‘पिछला वर्ष अंतर्राष्ट्रीय मिलट वर्ष’ के रूप में मनाया गया था. हमारी सरकार ने इसे आगे बढ़ाते हुए मध्यप्रदेश राज्य मिलेट मिशन के माध्यम से श्रीअन्न के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए ‘रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना’ लागू की है.
मोहन सरकार का पेपरलेस बजट
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का मोहन सरकार का दूसरा बजट पेश किया. यह बजट पेपरलैस पेश किया गया. सभी विधायकों को टेबलैट दिया गया. इस बजट में प्रदेश की महिलाओं, युवाओं, किसानों, विकास और उद्योग पर ज्यादा फोकस रहा.