MP By Election: विजयपुर के दंगल में बिगड़ न जाए खेल! रुठों को मनाने में जुटे CM मोहन यादव, कार्यकर्ता के घर खाया खाना

MP By Election: मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सिर्फ दो दिन बचे हैं. उससे पहले CM मोहन यादव नाराज सामाजिक संगठनों को मनाने में जुटे. विजयपुर में सर्व समाज संगठनों के साथ उन्होंने बैठक की. साथ ही BJP कार्यकर्ता भरत लाल गर्ग के घर पहुंचकर भोजन किया.
mp by election

विजयपुर में CM मोहन यादव

MP By Election: मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सिर्फ दो दिन बचे हैं. श्योपुर जिले की विजयपुर सीट से BJP प्रत्याशी और वन मंत्री रामनिवास रावत को लेकर कुछ समाजों में नाराजगी देखने को मिल रही है. इस चुनावी दंगल में कहीं खेल न बिगड़ जाए इसके लिए CM मोहन यादव विजयपुर पहुंचे. रुठों को मनाने के लिए उन्होंने सामाजिक संगठनों के लोगों से चर्चा की. उन्हें कुछ भी गलत न होने का विश्वास दिलाया. इसके बाद CM मोहन ने BJP कार्यकर्ता भरत लाल गर्ग के घर पहुंचकर भोजन किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला और BJP प्रत्याशी रामनिवास रावत ने भी साथ में खाना खाया.

विजयपुर पहुंचे CM मोहन यादव

CM डॉ. मोहन यादव श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पहुंचे. यहां कोठारी पैलेस में उन्होंने BJP प्रत्याशी रामनिवास रावत से व्यक्तिगत नाराज चल रहे हैं सभी सामाजिक संगठनों के लोगों से चर्चा की. CM मोहन ने सभी से बात की. इसके बाद सबको विश्वास दिलाया कि भाजपा में आपके साथ और आपके समाज के साथ कुछ भी गलत नहीं होगा.

BJP कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

सर्व समाज के लोगों के साथ बैठक करने के बाद CM मोहन यादव हरे कृष्णा पैलेस पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव को अब कम समय बचा है. सभी कार्यकर्ता अपनी-अपनी बूथों पर जीत सुनिश्चित करें और भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की.

ये भी पढ़ें- लंदन और जर्मनी जाएंगे सीएम मोहन यादव, निवेशकों से करेंगे चर्चा; ‘फ्रेंड्स ऑफ एमपी’ ने शुरू की तैयारी

कार्यकर्ता के घर पहुंचकर किया भोजन

इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंडी स्थित भाजपा कार्यकर्ता भरत लाल गर्ग के घर पहुंचे. उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला और भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत भी मौजूद रहे. सबने भरत लाल गर्ग के घर पर भोजन किया.  इसके बाद CM मोहन यादव ने एक गुप्त बैठक की, जिसमें सिर्फ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत मौजूद रहे. ये बैठक करीब आधे घंटे तक चली.

ये भी पढ़ें- एमपी की राह पर महाराष्ट्र; शादीशुदा बेटियों को अनुकंपा नियुक्ति देने की तैयारी

ज़रूर पढ़ें