MP Bypoll Result: विजयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा विजयी, जीतू पटवारी बोले- सत्य की जीत हुई
MP Bypoll Result: श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट की गिनती पॉलिटेक्निक कॉलेज में पूरी हो चुकी है. इसमें प्रदेश सरकार में वन मंत्री और भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत चुनाव हार गए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने 7,228 वोट से जीत दर्ज की है.
इधर बीजेपी ने दोबारा काउंटिंग की मांग की है. इसके लिए निर्वाचन अधिकारियों को आवेदन भी दिया है.
सत्य की जीत हुई!
जय संविधान, जय कांग्रेस, जय हिन्द। https://t.co/zanNfBsosC
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) November 23, 2024
सत्य की जीत हुई- जीतू पटवारी
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने विजयपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की जीत पर खुशी जाहिर की है. सोशल मीडिया साइट एक्स(X) पर पोस्ट करके लिखा है सत्य की जीत हुई! जय संविधान, जय कांग्रेस, जय हिंद.
ये भी पढ़ें: उपचुनाव को लेकर Vistaar News पर नरोत्तम मिश्रा का Reaction, बोले- बीजेपी शत-प्रतिशत जीतेगी
इसके साथ ही पटवारी ने 16 अक्टूबर का एक वीडियो जारी किया. यह वीडियो विजयपुर में चुनाव प्रचार के दौरान का है. इतमें पटवारी ये कहते नजर आ रहे हैं कि जनता मन स्पष्ट है कि रामनिवास रावत को हराना है. 40 साल तक जिस व्यक्ति ने कांग्रेस के हाथ के पंजे पर पूरा जीवन जिया और पद पाया. पार्टी को धोखा दिया. ये बीजेपी के लोगों को भी अच्छा नहीं लगा. जो कांग्रेस के इतने साल में नहीं हुए वो बीजेपी के कैसे होंगे? ये अहसास बीजेपी के कार्यकर्ताओं के मन में भी है. 23 तारीख को रामनिवास रावत पूर्व विधायक हो जाएंगे.
मुकेश मल्होत्रा 7 हजार 228 वोट से जीते
विजयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को 1 लाख 469 वोट मिले. वहीं बीजेपी के रामनिवास रावत को 93 हजार 105 वोट मिले. इस तरह रावत 7 हजार 228 वोट से हार गए.