MP Cabinet Expansion: एमपी को जल्द मिलने वाले हैं नए मंत्री! बंद कमरे में JP नड्डा, CM मोहन यादव और हेमंत खंडेलवाल के बीच हुई मीटिंग

MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में एक बार फिर कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है. जबलपुर में BJP अध्यक्ष JP नड्डा, CM मोहन यादव और हेमंत खंडेलवाल के बीच बंद कमरे में मीटिंग हुई है, जिसके बाद माना जा है कि जल्द ही प्रदेश को 4 नए मंत्री मिल सकते हैं.
mp_cabinet_expansion

MP मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज

MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में जल्द ही तीसरी बार कैबिनेट विस्तार हो सकता है. BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा जबलपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने CM मोहन यादव और BJP प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के साथ बंद कमरे में काफी देर तक मीटिंग की. जानकारी के मुताबिक इस मीटिंग के दौरान तीनों के बीच प्रदेश में CM मोहन यादव के कैबिनेट विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई. चर्चा में तीन नए मंत्रियों को लेकर बात हुई. ऐसे में एक बार फिर प्रदेश में कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है.

MP को मिल सकते हैं 4 नए मंत्री!

मध्य प्रदेश में तीसरी बारी मोहन कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. वर्तमान में CM मोहन यादव समेत कैबिनट में कुल 31 मंत्री हैं. वहीं, नियमों के मुताबिक 35 मंत्री हो सकते हैं. यानी 4 मंत्री पद खाली हैं. ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज होते ही माना जा रहा है कि जल्द ही MP को 4 नए मंत्री मिल सकते हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि पितृपक्ष के पहले मंत्री मंडल विस्तार की घोषणा हो जाएगी.

तीसरी बार होगा मोहन कैबिनेट का विस्तार

मध्य प्रदेश में CM मोहन यादव की कैबिनेट का तीसरी बार विस्तार होने की अटकलें तेज हो गई हैं. इससे पहले मोहन यादव कैबिनेट का विस्तार तब हुआ था, जब श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से विधायक रामनिवास रावत कांग्रेस का दामन छोड़कर BJP में शामिल हो गए थे. उनके पार्टी में आने के बाद कैबिनेट विस्तार हुआ और रामनिवास रावत को मध्य प्रदेश का वन मंत्री बनाया गया था. हालांकि, जब उन्होंने कांग्रेस विधायकी से इस्तीफा दिया और उपचुनाव लड़ा तो वह हार गए. कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने BJP प्रत्याशी और तब वन मंत्री रहे रामनिवास रावत को हरा दिया था. इस हार के बाद रामनिवास रावत ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और तब विजय शाह प्रदेश के वन मंत्री बने.

ये भी पढ़ें- अर्चना के बाद अब इंदौर से लापता हुई श्रद्धा तिवारी, 2 दिन से कुछ पता नहीं, घर पर छोड़ गई फोन

MP कैबिनेट में 4 मंत्री पद खाली

वर्तमान में मध्य प्रदेश में CM मोहन यादव समेत कुल 31 मंत्री हैं. इनमें दो उपमुख्यमंत्री, 19 मंत्री, 6 स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री और 4 राज्यमंत्री शामिल हैं. वहीं, 4 मंत्रियों की जगह अभी खाली है.

कुछ मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी!

मध्य प्रदेश कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट तेज होते ही यह बात भी सामने आने लगती है कि किसे कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. वहीं, यह बात भी सामने आती है कि कुछ मंत्रियों को अपने पद से हाथ धोना पड़ सकता है. पार्टी हर समीकरण को जोड़ते हुए नए मंत्रियों का चयन करेगी. वहीं, पहले से ही कई वरिष्ठ नेता भी मंत्री बनने के लिए इंतजार कर रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें