MP Cabinet Expansion: एमपी में कैबिनेट एक्सपेंशन को लेकर सुगबुगाहट तेज, दिसंबर में हो सकता है विस्तार

MP Cabinet Expansion: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की जीत के बाद, बीजेपी अब राज्य सरकार पर ध्यान केंद्रित कर रही है. फिलहाल, कैबिनेट में 4 पद खाली हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि दिसंबर में कैबिनेट विस्तार हो सकता है.
mp cabinet meeting

मध्य प्रदेश कैबिनेट

MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में मोहन कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है. सीएम मोहन यादव लगातार दिल्ली दौरा कर रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की जीत के बाद, बीजेपी अब राज्य सरकार पर ध्यान केंद्रित कर रही है. फिलहाल, कैबिनेट में 4 पद खाली हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि दिसंबर में कैबिनेट विस्तार हो सकता है.

आलाकमान को सौंपी रिपोर्ट

मोहन यादव सरकार के दो साल पूरे हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इन दो साल को लेकर राज्य के मंत्रियों की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है. ये रिपोर्ट 4 अलग-अलग मापदंडों पर आधारित की गई है. इनमें नवाचार और नई पहले का कार्यान्वयन को शामिल किया गया है. बताया जा रहा है कि मंत्रियों के बीच राज्य सरकार और पार्टी संगठन के बीच समन्वय और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं, अधिकारियों और जनता के साथ जुड़ाव का भी मूल्यांकन किया गया है.

तीन साल बाद विधानसभा चुनाव

अगला विधानसभा चुनाव साल 2028 में होना है. एनबीटी के मुताबिक 31 सदस्यीय कैबिनेट में 4 मंत्री पद खाली है. कैबिनेट विस्तार या फेरबदल का उद्देश्य रीजनल संतुलन को बनाना और 2028 में होने वाले विधानसभा से पहले सरकार को मजबूत करना है. विधायकों से अपने निर्वाचन क्षेत्रों में किए गए कार्यों का ब्यौरा मांगा गया है.

ये भी पढ़ें: MP News: एमपी सरकार का बड़ा फैसला, लैंड पूलिंग एक्ट निरस्त, CM मोहन यादव बोले- सिंहस्थ 2028 भव्य-दिव्य होगा, काम होता रहेगा

‘गुजरात मॉडल’ लागू किया जा सकता है

सूत्रों की मुताबिक माने तो मध्य प्रदेश में गुजरात मॉडल लागू किया जा सकता है. हाल ही में गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी मंत्रियों से इस्तीफा ले लिया था. कार्य, नवाचार और नई पहल के आधार पर नए लोगों को मौका दिया गया. इसी आधार में एमपी में भी मौका दिया जा सकता है.

ज़रूर पढ़ें