खजुराहो में 19 एकड़ में बनेगा ओबेरॉय ग्रुप का होटल, किसानों को राहत राशि देने के निर्देश, पढ़ें मोहन कैबिनेट के अहम फैसले
MP कैबिनेट मीटिंग
MP Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र (MP Assembly Budget Session) के आखिरी दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले परिसर में सोमवार को कैबिनेट बैठक हुई. CM मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए. बैठक में CM मोहन ने गर्मी में पेय जल की व्यवस्था को लेकर सभी प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिए. इसके अलावा हाल ही में कुछ जिलों में ओलावृष्टि के कारण फसलों के पहुंचे नुकसान के लिए राहत राशि देने के भी निर्देश दिए. जानिए मोहन कैबिनेट बैठक के सभी अहम फैसले.
किसानों के लिए अहम फैसला
बीते दो-तीन दिनों में मध्य प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में कैबिनेट बैठक में CM मोहन यादव ने ओलावृष्टि को लेकर अहम निर्देश दिए हैं. CM मोहन ने संबंधित जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वह जल्द से जल्द फसलों का सर्वे करें और RBC के तहत किसानों को राहच राशि दें. उन्होंने कहा कि आपदा की वजह से किसानों का नुकसान हुआ है, उनका मुआवजा अतिशीघ्र मिले इसकी चिंता करें.
MP कैबिनेट बैठक के अहम फैसले
- गर्मी में पेय जल व्यवस्था को देखने के लिए मुख्यमंत्री ने सभी प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिए. उन्होंने मनुष्य के पेय जल के साथ ही पशु-पक्षी के लिए भी पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
- निवेश प्रस्तावों को धरातल पर मूर्त रूप देने के लिए काम जारी हैं. इसी क्रम में 21 मार्च को ग्वालियर क्षेत्र में 18 औद्योगिक इकाइयों का भूमि पूजन किया गया, जिनमें 11 इकाइयां मुरैना, 7 ग्वालियर और 1 इकाई भिंड में स्थापित की जा रही हैं.
- यह सिलसिला जारी है और इसी क्रम में कल उज्जैन संभाग के तहत उज्जैन की 13 इकाइयों और संभाग के अन्य स्थानों की 12 इकाइयों, यानी कुल 25 इकाइयों का भूमि पूजन किया जाएगा. यह प्रक्रिया संभागवार निरंतर जारी रहेगी.
- राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीव संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में प्रदेश में दो अभयारण्यों को मूर्त रूप देने के बाद अब सरकार वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. इसके तहत ओंकारेश्वर में 614 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में प्रदेश की 26वीं वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी विकसित की जा रही है. इस क्षेत्र की विशेषता यह है कि इसमें कोई गांव या बसाहट नहीं है. भविष्य में इसे टाइगर रिजर्व के रूप में विकसित किया जाएगा.
- गर्मी में पेय जल व्यवस्था को देखने के लिए मुख्यमंत्री ने सभी प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिए. उन्होंने मनुष्य के पेय जल के साथ ही पशु-पक्षी के लिए भी पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
- समूह नलजल योजनाओं के लिए सोलर प्लांट से बिजली देने के लिए सोलर प्लांट लगाने के निर्देश दिए.
- खजुराहो में 19 एकड़ जमीन में ओबेरॉय ग्रुप के होटल निर्माण और वैलनेस सेंटर को मंजूरी.
ये भी पढ़ें- सुबह की शुरुआत के लिए कॉफी या ग्रीन टी, क्या बेहतर है?