MP Cabinet Meeting: बच्चों को 4000 रुपए महीना, 12 आयुष अस्पतालों समेत कई प्रस्तावों को मोहन कैबिनेट में मिली मंजूरी
कैबिनेट मीटिंग
MP Cabinet Meeting: सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग हुई. इस मीटिंग में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी हैं. मंत्रिपरिषद की बैठक में मिशन वात्सल्य के तहत राज्य सरकार अब बच्चों को 4 हजार रुपये महीने देगी. मीटिंग लिए निर्णयों के बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि वात्सल्य योजना के तहत विधवा और तलाकशुदा महिला के 33 बच्चे हैं. इस राशि में 60 फीसदी हिस्सा केंद्र का रहेगा, वहीं 40 प्रतिशत हिस्सा राज्य का होगा. इसके लिए एक हजार करोड़ की लागत आएगी.
कैबिनेट मीटिंग इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
- प्रदेश के 12 शहरों भोपाल, इन्दौर, नरसिंहपुर, मंडलेश्वर (खरगोन), बालाघाट, गुना, भिंड, सीहोर, अमरकंटक (अनूपपुर), पन्ना, श्योपुर एवं शुजालपुर (शाजापुर) में 50 बिस्तर के आयुष चिकित्सालयों को मंजूरी मिली है.
2.बडवानी जिले में 30 बिस्तरीय चिकित्सालय के संचालन हेतु 373 पद एवं 806 मानव संसाधन सेवाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है.
3. सोलर पंप स्थापना योजना में संशोधन में किया गया है. सात एचपी पंप 10% लगेगा. राज्य 90% सरकार सब्सिडी देगी. 20 लाख से अधिक स्थायी कनेक्शन हैं. इस संबंध में केंद्र सरकार से चर्चा की.
4. मेडिको लीगल संस्थान के अफसरों को लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के शैक्षणिक कैडर के समान पुनरीक्षित वेतनमान (7वां वेतनमान) का वास्तविक लाभ देने के संबंध में फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश में लांच हुआ जल दर्पण पोर्टल, अब हर गांव की नल-जल सुविधा की ऑनलाइन होगी निगरानी
5. डिप्टी सीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय गौरव दिवस के सफल आयोजन, लाड़ली बहना योजना की राशि में बढ़ोतरी और पन्ना के हीरे को GI टैग मिलने की भी बधाई दी है.