MP Cabinet Meeting: अब लाडली बहनों को मिलेंगे 1500 रुपये, मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

MP Cabinet Meeting: कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप ने मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि अब हर महीने लाडली बहनों को 1500 रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 12 नवंबर को योजना की 30वीं किस्त जारी की जाएगी.
mp cabinet meeting decision ladli behna yojana 1500 rupees installment monthly

सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक

MP Cabinet Meeting: सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी. कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप ने मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि अब हर महीने लाडली बहनों को 1500 रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 12 नवंबर को योजना की 30वीं किस्त जारी की जाएगी. सिवनी में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव हितग्राही महिलाओं के खातों में पैसे ट्रांसफर करेंगे.

जबलपुर और आलीराजपुर में दो बड़े आयोजन

कैबिनेट मंत्री ने बताया गया कि 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती गौरवशाली तरीके से मनाई जाएगी. इसके लिए प्रदेश में दो बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जबलपुर और आलीराजपुर में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे. इन कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे. हर जिले में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जनजातीय वर्ग से जुड़े प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा.

‘किसानों को होगा 300 करोड़ का भुगतान’

भावांतर भुगतान योजना के बारे में जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पूरे देश में केवल एमपी में ही भावांतर योजना सफल रही है. हम हर दिन मॉडल रेट जारी कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि 13 नवंबर को देवास में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव 1.32 लाख किसानों के खातों में 300 करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे. करीब 1.60 लाख किसानों ने 2 लाख टन का सोयाबीन विक्रय किया है.

ये भी पढ़ें: कोर्ट में ग्वालियर के 81 साल के बुजुर्ग की 12 साल लंबी जंग! रेलवे ने स्वीकारी गलती, मिला न्याय, जानें क्या है मामला

अन्य फैसले –

  1. मांधाता में न्यायालय स्थापित किया जाएगा, जिससे 7 पदों का सृजन होगा.
  2. ओंकारेश्वर में एकात्म धाम परियोजना (108 फीट की जगद्गुरु शंकराचार्य प्रतिमा) की पुनरीक्षित लागत 2424 करोड़ तय की गई है.
  3. रेस्को सोलर योजना के तहत सभी शासकीय भवनों पर सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित की जाएगी.

ज़रूर पढ़ें