MP Cabinet Meeting: पराली जलाने वाले किसानों की 1 साल तक रोकी जाएगी सम्मान निधि, इन फैसलों पर भी लगी मुहर
MP Cabinet Meeting: पराली जलाने वाले किसानों की रोकी जाएगी सम्मान निधि
MP Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए. इन फैसलों की जानकारी कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvergiya) ने दी. उन्होंने कहा कि पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. छोटे से लालच के लिए किसानों बड़ा नुकसान नहीं करना चाहिए.
‘1 साल तक रोकी जाएगी ‘किसान सम्मान निधि’
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ सख्त लिया जाएगा. जो किसान पराली जलाएंगे उनकी एक साल तक सम्मान निधि रोकी जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि छोटे लालच के लिए किसान बड़ा नुकसान ना करें. पर्यावरण को ठीक रखने के लिए दंड देने का फैसला किया गया है.
महंगाई भत्ते और तबादला नीति को मिली मंजूरी
कैलाश विजयवर्गीय ने मंत्रिपरिषद के फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के 7.50 कर्मचारियों का 5 फीसदी भत्ता बढ़ाया गया है. अब केंद्र के समान प्रदेश के कर्मचारियों का भत्ता 55 फीसदी हो जाएगा. 1 जुलाई 2024 से 3% एक जनवरी 2025 तक महंगाई भत्ता जारी किया जाएगा.
इसके साथ ही ट्रांसफर नीति को मंजूरी मिल गई है. 1 मई से 30 मई तक ट्रांसफर किए जाएंगे. 200 पदों में 20% ही ट्रांसफर होंगे, 200 से लेकर 1000 तक 15% ट्रांसफर होंगे, एक से लेकर 2000 तक 10% ट्रांसफर होंगे. स्वैच्छिक आवेदन को भी स्वीकार किया जाएगा. विभाग भी ट्रांसफर पॉलिसी बना सकेंगे, सामान्य प्रशासन विभाग को जानकारी देनी होगी.
एमपी और यूपी मिलकर सोलर प्लांट स्थापित करेंगे
ग्रीन एनर्जी को सरकार फोकस कर रही है. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश दोनों की डिमांड अलग-अलग है. हमारी डिमांड खत्म हो जाती है, उत्तर प्रदेश की डिमांड रहती है. बरसात में डिमांड मध्य प्रदेश में कम रहती है. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश संयुक्त रूप से 2000 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाएगी. 1000 कंपोजिट भंडारण की क्षमता होगी. इसके साथ ही 1000 मेगावाट खर्च कर सकेंगे. इसके लिए भिंड के आसपास प्लांट की लोकेशन तय की गई है.
20 मई को इंदौर में होगी कैबिनेट बैठक
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि रानी अहिल्या माता की स्मृति में 20 मई को मंत्रिपरिषद की बैठक इंदौर के राजवाड़ा में होगी. इस अवसर पर होलकर साम्राज्य की स्थापना करने वाले श्रद्धेय मल्हार राव होलकर जी को भी स्मरण किया जाएगा. रानी अहिल्या माता के 300 वें जन्म जयंती वर्ष का समापन 20 मई को हो रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि यह सुखद संयोग है कि 20 मई को ही उनकी विवाह वर्षगांठ भी होती है और होलकर साम्राज्य की शुरुआत करने वाले श्रद्धेय मल्हार राव जी होलकर की पुण्यतिथि भी 20 मई को ही है.